Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को श्रीनगर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने सैनिकों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया. राजनाथ सिंह ने पहलगाम के आतंकी हमले को लेकर कहा कि हमने दुश्मन के सीने पर वार किया है. हम आगे भी ऐसा करेंगे. आज की स्थिति में मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि हम अब आतंकवाद नहीं सहेंगे. जब जैसे जरूरत होगी वैसे जवाब दिया जाएगा. #IndiaPakistanCeasefire #PMModi #IndiaAttacksPakistan #Ceasefire #DGMO #IndiaPakistanWar #Baloch #BLA #BalochAttackOnPakistan #OperationSindoor #IndiaPakistanTension #IndiaPakistanWarUpdate #AhmadNoorani #AsimMunir #PMModi #ShehbazSharif #IndiaVsPakistan #BreakingNews #LIVENews #LatestUpdates