Iran के सर्वोच्च नेता Ayatollah Ali Khamenei की जेल से NDTV की Exclusive Report | Iran Israel War

  • 8:00
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2025

Iran Israel War: ईरान के आयतुल्लाह अली खामनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने अमेरिका (America) और इज़रायल (Israel) को अपना पूरा दम दिखा दिया. जिसमें उन्होंने दुनिया को बता दिया कि वो सिर्फ ईश्वर को सुपर पॉवर मानते हैं. और किसी को नहीं. वहीं आयतुल्लाह खामनेई इतने पॉवरफुल इतनी आसानी से नहीं रहे हैं.. उनकी ज़िंदगी का सफर काफी मुश्किल रहा है. उन्हें जेल तक में 8 महीने तक रखा गया था. जिसे उन्होंने खुद कहा है कि वो वक्त मेरी ज़िंदगी का मुश्किल वक्त था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. जिस जेल में उन्हें 1979 में इस्लामिक क्रांति से पहले शाह रज़ा पहलवी ने डलवाया था. अब वो जेल इबरत म्यूज़ियम के नाम से जानी जाती है. आइए बतातें है इस जेल के बारे में...  

संबंधित वीडियो