India Pakistan Tension: आतंकियों के आका Amir Hamza पर हमला, Lahore में गिन रहा आखिरी सांसें |Lashkar

India Pakistan Tension: भारत का एक और दुश्मन पाकिस्तान के अस्पताल में पड़ा अपनी अंतिम सांसें ले रहा है. ये आतंकी कोई और नहीं आमिर हमजा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमजा (Terrorist Aamir Hamza) को कुछ अज्ञात लोगों ने उसके ही घर पर गोली मार दी, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि जांच में पता चला है कि वह दुर्घटना में घायल हुआ है. सच क्या है, ये तो आतंकी और आतंक के पनाहगार खुद ही जानते हैं. लाहौर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत अब कैसी है, ये अब तक पता नहीं चल सका है.

संबंधित वीडियो