India-Pakistan Tension: 22 अप्रैल को पहलगाम मेंआतंक का जो खूनी खेल पाकिस्तान के इशारों पर खेला गया, उसकी क़ीमत अब पाकिस्तान चुका रहा है।भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाक आतंकवाद को जड़ों से उखाड़ फेंकने काम शुरू किया है और इसी के साथ उस पाकिस्तान का ख़ात्मा भी तय लग रहा है जिसे अल्लाह, आर्मी और अमेरिका मिल कर बनाते रहे। पाकिस्तान के हमले लगातार नाकाम हो रहे हैं और ये नाकामी उसके रक्षा तंत्र के खोखलेपन का सबूत है। रोज़ शाम को भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आने वाला सच बताता है कि वह एक नाकाम होता मुल्क है।