पहलगाम आतंकी (Pahalgam Attack) हमले का बदला लेते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के जरिए पाकिस्तान को बढ़िया सबक सिखाया. सरकार और सेना के इस काम को विपक्ष का भरपूर समर्थन मिला. विचार धारा भले ही अलग हो लेकिन बात जब दुश्मन को सबक सिखाने की आई तो विपक्ष समेत पूरा देश एकजुट हो गया. दलों, विचारधारा और धर्म की इस खाई पटने में जरा भी वक्त नहीं लगा. हर दल के नेता का बस यही कहना था कि सरकार के इस फैसले में वह साथ खड़े हैं. सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की राजनीतिक एकता को अब पूरी दुनिया देखेगी.