पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर अपनी जिद पर अड़े हैं. हुमायूं कबीर आज बाबरी मस्जिद शैली की एक मस्जिद का शिलान्यास करने जा रहे हैं, तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. मस्जिद के शिलान्यास के लिए सऊदी अरब से मौलवियों को बुलाया गया है. वहीं आज बाबरी विध्वंस दिवस के चलते यूपी में अलर्ट जारी किया गया है... #murshidabad #babrimasjid #humayunkabir #ayodhya #alert #bengal #up #rammandir #controversy #religion #politics #india #ayodhyaalert #babrimasjidnews #murshidabadnews