NDTV Khabar

सरकार की भरोसा, बजट की भारीभरकम घोषणाओं के लिए जुटा लेगी पैसा

 Share

विशेषज्ञों और विपक्ष का कहना है कि बजट की भारीभरकम घोषणाओं का पैसा कहां से आएगा. वित्त सचिव अजय भूषण पांडे (Finance Secretary Ajay Bhushan Pandey) ने कहा कि सरकार ने बजट (Budget 2021) में बताया है कि कहां-कितना खर्च करेगी. टैक्स रेवेन्यू में एक कर संग्रह और दूसरा अन्य स्रोतों से आता है. टैक्स रेवेन्यू जीडीपी के 15 फीसदी के करीब आता है. सरकार ने 16 फीसदी ज्यादा टैक्स संग्रह का लक्ष्य रखा है, जो वास्तविक है. जीएसटी संग्रह पर भी लोगों को आशंकाएं थीं, लेकिन अब रिकॉर्ड स्तर पर है. जनवरी में जीएसटी 1.20 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. प्रत्यक्ष कर संग्रह भी 7 फीसदी ही घटा है. सरकार आकलन करके ही खर्च और राजस्व के आंकड़े तय करती है. गैर कर राजस्व में विनिवेश में किसका होगा, इस पर पूरी चर्चा हुई है. एलआईसी के आईपीओ, दो बैंकों और एक बीमा कंपनी में विनिवेश से भी राजस्व बढ़ेगा. इस बार किसी टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com