Partition Horrors Remembrance Day: 14 अगस्त, यानी आज के दिन देश विभाजन विभीषिका दिवस मना रहा है। बीते दो साल से ये सिलसिला शुरू हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2023 में ही 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाने का फ़ैसला किया था। विभाजन- भारत के इतिहास का सबसे डरावना पन्ना है जिसमें लाखों लोग मारे गए और करोड़ों बेघर हुए। एक मुल्क दो हिस्सों में बंट और कट गया। प्रधानमंत्री मोदी ने विभाजन विभीषिका दिवस पर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है -भारत विभाजन विभीषिका दिवस मना रहा है- याद कर रहा है उस उथल-पुथल और तकलीफ़ को, जो अनगिनत लोगों ने हमारे इतिहास के उस त्रासद अध्याय के दौरान झेली...इसी तरह की बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लिखी...