Delhi Rains: दिल्ली के कालकाजी में पेड़ गिरने से जान गंवाने वाले सुधीर सिंह के घर पहुंची NDTV की टीम। सुधीर सिंह पिछले 30 सालों से तुगलकाबाद के बाजार मोहल्ला में एक किराए के कमरे में अपने परिवार (पत्नी और तीन बच्चों- प्रिया, शिवानी, अमन) के साथ रहते थे। पड़ोसियों ने बताया कि वह एक छोटी-मोटी नौकरी कर परिवार का गुजारा करते थे। इस ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए पीड़ित परिवार के रहने की दर्दनाक सच्चाई, सुनिए पड़ोसियों ने क्या कहा, और जानिए कैसे प्रशासन अब मुआवजे के लिए जानकारी जुटा रहा है।