Weather Update: पहाड़ से लेकर मैदान तक..कुदरत ने हाहाकार मचा रखा है...बरसात तो हर साल होती है..लेकिन हर साल मॉनसून शहरों की सांसें क्यों अटका देता है। हमारे शहर हर बार बारिश में क्यों डूब जाते हैं? ये सिर्फ एक सवाल नहीं.. ये उन करोड़ों लोगों की परेशानी है जो हर साल इस जलप्रलय का सामना करते हैं। अक्सर हम कहते हैं..बारिश बहुत तेज थी.. इसलिए शहर डूब गया। लेकिन क्या ये पूरा सच है? जिन शहरों में बसने के लिए लोग सैकडों किलोमीटर दूर से आते हैं..उन सपनों को, बरसात की मार जमीन पर कैसे ला देती है..क्यों शहर डूबने लगते हैं... इसकी जड़ें बहुत गहरी हैं, और सिर्फ कुदरत को दोष देना काफी नहीं।