दो सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में 10 लाख से भी ज्यादा बैंक कर्मचारी सोमवार और मंगलवार को हड़ताल पर रहे. इस दौरान देश के विभिन्न शहरों में सरकारी तथा ग्रामीण बैंकों के कर्मचारियों ने बैंकों के आगे प्रदर्शन किया. हड़ताल के चलते डिपॉजिट, विड्रॉल, चेक क्लियरेंस और लोन पास कराने जैसे सारे काम प्रभावित हुए. इससे लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. हालांकि एटीएम खुले रहने से लोगों को कैश निकालने की दिक्कत नहीं हुई.