Jammu Kashmir Cloudburst: धराली हादसे को नौ दिन हुए...और इसके बाद अब कम से कम दो ऐसी तस्वीरें आई हैं, जो धराली की याद ताजा कर रही हैं...किश्तवाड़ में जो हुआ है, वो तो धराली से भी ज्यादा डरावना है...वहां के चशोती इलाके में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है.... इसमें अभी तक 38 लोगों की मौत की खबर सामने आई है...आशंका है कि ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है...