Jammu Kashmir Cloudburst: अभी धराली के जख्म भरे नहीं थे ..कि किश्तवाड़ में चशोती इलाके में ये दर्दनाक हादसा हो गया....आमतौर पर जब पहाड़ दरकते हैं...सैलाब आता है तो कई बार लोग पहले से अलर्ट हो जाते है...लेकिन धराली के बाद किश्तवाड में दूसरी बार ऐसी हुआ..जब मौत ने संभलने का मौका नहीं दिया..चशोती इलाके में बादल फटा और मचैल माता मंदिर के पास बड़ी तबाही के सबूत दिखाई देने लगे...सोचिए जो लोग यात्रा की तैयारी कर रहे थे..टेंट में थे..आसपास दुकानें थी...वो टेंट भी बह गए और उनके साथ श्रद्धालु भी...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है..और इसके साथ कैजुएलटी की फिगर भी बढ़ रही है...अब तक तीन दर्जन से ज्यादा लोगों के शव बरामद हुए हैं...80 से ज्यादा लोग लापता हैं...घायलों का आकडा 120 चुका है..और कई ऐसे हैं जो अब भी मलबे में जिंदगियों की तलाश के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं...