सिटी सेंटर : निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मियों की हड़ताल, संसद में मुद्दा गरमाया

  • 13:02
  • प्रकाशित: मार्च 16, 2021
सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण और मर्जर के खिलाफ सरकारी बैंक कर्मचारी दो दिनों तक हड़ताल पर रहे. कांग्रेस नेता समर्थन करते हुए संसद में इसका मुद्दा उठाया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ बैंकों के निजीकरण की योजना, उनके हालात को मजबूत करने के लिए बनाई गई है, और इस प्रक्रिया के दौरान जो सरकारी बैंकों के कर्मचारी हैं, उनके हितों की सुरक्षा सरकार करेगी. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में यह मुद्दा उठाकर आरोप लगाया कि सरकार के गलत नीतियों की वजह से सरकारी बैंकों के करीब 13 लाख कर्मचारी असुरक्षित हो गए हैं.

संबंधित वीडियो