Budget 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट में डीजल और पेट्रोल पर कृषि सेस लगाने का फैसला किया गया है. पेट्रोल पर ढाई रुपये प्रति लीटर और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगाने का निर्णय लिया गया है. इस पर पेट्रोलियम मामलों के जानकार किरीट पारीख का कहना है कि इससे राज्यों की आमदनी पर बुरा असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर सेंट्रल एक्साइज कम होता है तो राज्य सरकारों की तरफ से जो सेल्स टैक्स लगाया जाता है, उसमें राज्यों की आमदनी को नुकसान हो सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे केंद्र सरकार को लाभ होगा. केंद्र को सेंट्रल एक्साइज कलेक्शन नहीं देना होगा.