Bihar SIR News: बिहार में वोटर लिस्ट की सफाई पर आज देश की सर्वोच्च अदालत ने अपना अंतरिम फैसला सुना दिया है। सुप्रीमकोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि - ड्राफ्ट सूची से हटाए गए 65 लाख वोटर का विवरण हर जिले के निर्वाचन अधिकारी के कार्यलय में लगाया जाए।जानकारी बूथ के हिसाब से हो। EPIC नंबर की मदद से खोजी जा सके। नाम हटाने का कारण बताया जाए। बिहार के भीतर इस विषय में स्थानीय और गैर स्थानीय भाषा में प्रचार किया जाए। अखबार, टीवी के जरिए प्रचार किया जाए। अधिकारी सोशलमीडिया में व्यापक प्रचार करें | जिनके नाम कट गए हैं वो आधार कार्ड के साथ चुनाव अधिकारी के पास जाएं।