Bihar SIR Case in SC: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) को लेकर भारी सियासी बवाल मचा है. चुनाव आयोग इसे निष्पक्ष चुनाव के लिए एक जरूरी कदम बता रहा है. लेकिन विपक्षी दलों ने इसे वोटबंदी का एक तरीका बताया है. SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अहम निर्देश दिए. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि वो मंगलवार तक बिहार की ड्राफ्ट मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख लोगों का ब्योरा वेबसाइट पर डालें.