विज्ञापन

UP: दादा, दादी की फावड़े से की हत्या, दादा के भाई को भी नहीं बक्शा, कलयुग का पोता

पुलिस के अनुसार आरोपी रामदयाल मौर्य ने शुक्रवार की सुबह अपने दादा कुबेर मौर्य, दादा के भाई साधु मौर्य और दादी द्रौपदी देवी पर फावड़े से हमला कर दिया. इस हमले में तीनों की मौत हो गई.

UP: दादा, दादी की फावड़े से की हत्या, दादा के भाई को भी नहीं बक्शा, कलयुग का पोता
पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है. (फाइल इमेज)
गोरखपुर:

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक पोते ने अपने दादा, दादी और दादा के भाई की हत्या कर दी. इस ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार गोरखपुर के झंगहा थानाक्षेत्र के कुईरान टोला में ये ट्रिपल मर्डर हुआ है. सनकी पोते ने शुक्रवार को फावड़े से तीनों की हत्या कर दी. पुलिस ने मामल दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी रामदयाल मौर्य  मानसिक रुप से बीमार है. शुक्रवार की सुबह उसने अपने दादा कुबेर मौर्य, दादा के भाई साधु मौर्य और दादी द्रौपदी देवी पर फावड़े से हमला किया. इस हमले में तीनों की मौत हो गई.

परिवार के पांच लोगों की हत्या की

बता दें कि हाल ही में केरल से भी एक ऐसा मामला सामने आया था. वेंजरामूडु में पांच दिन पहले एक शख्स ने अपने परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी थी. आरोपी अफान ने अपनी दादी, अपने 13 वर्षीय भाई, 20 वर्षीय युवती, अपने चाचा और चाची की बेरहमी से हत्या कर दी थी. उसने अपनी मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया, फिलहाल उनका एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. युवती को अफान की प्रेमिका थी.

हत्या करने के बाद आरोपी ऑटो पकड़कर थाने पहुंचा था और उसने अपना जुर्म कबूला था. साथ ही पुलिस को ये बताया था कि उसने भी जहर खाया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. गिरफ्तारी के बाद मजिस्ट्रेट ने अस्पताल का दौरा किया और आरोपी को 13 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए है.

रिपोर्ट- अबरार अहमद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com