विज्ञापन
Story ProgressBack

Gold Price Today: देश भर में आज फिर सोना-चांदी हुआ सस्ता, फटाफट कर लें खरीदारी, जानें भाव

Gold Silver Price Today 23 April 2024: आज MCX पर सोना दोपहर 1:40 बजे के करीब 630.00 रुपये यानी 0.88% की गिरावट के साथ 66072.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

Gold Price Today: देश भर में आज फिर सोना-चांदी हुआ सस्ता, फटाफट कर लें खरीदारी, जानें भाव
Gold and Silver Price Cheaper on 23 April 2024: इंटरनेशनल मार्केट में 0336 GMT पर, हाजिर सोने (Spot Gold) में गिरावट रही. यह लगभग 1% गिरकर 2,304.99 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए खुशखबरी है. आज यानी 23 अप्रैल को सोने-चांदी की कीमतों  (Gold-Silver Rate Today) में एक बार फिर गिरावट आई है. ऐसे में शादियों के सीजन में अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज आपके पास सस्ते रेट पर सोना-चांदी खरीदने का मौका है. मिडिल ईस्ट संकट बढ़ने की चिंता (Middle East Crisis) कम होने और फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के ब्याज दरों (Interest Rate) को लेकर नए संकेतों के लिए प्रमुख अमेरिकी डेटा के इंतजार में निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली करने के कारण मंगलवार को सोने की कीमतें (Gold Prices) दो सप्ताह से अधिक के सबसे निचले स्तर पर गिर गईं.

इंटरनेशनल मार्केट में 0336 GMT पर, हाजिर सोने (Spot Gold) में गिरावट रही. यह लगभग 1% गिरकर 2,304.99 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर्स (US Gold Futures) 1.2% गिरकर 2,318.80 डॉलर पर आ गया. 

बीते दिन 2% से अधिक गिरा सोने का भाव

पिछले सत्र में सोने का भाव (Gold Price Today) 2% से अधिक गिर गया, जो एक साल से अधिक समय में इसकी सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट थी. बता दें कि सोने की कीमत 12 अप्रैल को 2,431.29 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. वहीं, हाजिर चांदी (Spot Silver) लगभग 1% गिरकर 26.92 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

MCX पर क्या है सोने के रेट (Gold Rate) 

मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर आज सोने के रेट (Gold Rate Today) में गिरावट देखी जा रही है. आज MCX पर सोना 71125.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद दोपहर 1:40 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना (Gold Rate) 630.00 रुपये 0.88% की  गिरावट के साथ 66072.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

चांदी की कीमत 700 रुपये रुपये प्रतिकिलो घटी

अगर चांदी की बात करें तो आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 80171.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद दोपहर 1:40 बजे के करीब चांदी की कीमत (Silver Rate) 764.00 रुपये यानी 0.95% घटकर 79815.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Jio Freedom Offer: जियो का धमाका ऑफर... नए AirFiber पर 1000 रुपये का इंस्टॉलेशन फ्री
Gold Price Today: देश भर में आज फिर सोना-चांदी हुआ सस्ता, फटाफट कर लें खरीदारी, जानें भाव
Credit Card का करते हैं इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें ये गलती, पेनाल्टी के साथ क्रेडिट स्कोर भी होगा खराब
Next Article
Credit Card का करते हैं इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें ये गलती, पेनाल्टी के साथ क्रेडिट स्कोर भी होगा खराब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;