Business | Written by: राजीव मिश्र |बुधवार मई 17, 2023 01:32 PM IST Meta India Partnerships Chief Resigns: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) की मूल कंपनी मेटा इंडिया (Meta India) में एक और इस्तीफा हो गया है. मेटा इंडिया के पार्टनरशिप प्रमुख मनीष चोपड़ा ने कंपनी में साढ़े चार साल की सेवा के बाद इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि नवंबर में कंपनी के भारत प्रमुख अजित मोहन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.