'Ganga river bank'
- 1 न्यूज़ रिजल्ट्स- India | Reported by: भाषा |सोमवार मई 17, 2021 09:51 PM ISTथाना प्रभारी ने बताया कि नदी में शव प्रवाहित करने से रोकने के लिये पुलिस की गस्त के अलावा तटवर्ती गांवों के लोगों तथा चौकीदारों आदि को इस बात के लिये जागरूक किया जा रहा है कि वे नदी में शवों को प्रवाहित न होने दें. त्रिपाठी ने बताया कि इसके अलावा पीएसी की फ्लड यूनिट के साथ मिलकर नदी में भी गस्त की जा रही है.