Zara Hatke | Written by: संज्ञा सिंह |बुधवार जुलाई 7, 2021 01:07 PM IST वीडियो को देखने के बाद तो आपको भी अपने जिम सेशन की याद जरूर आ जाएगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता जमीन पर लेटा हुआ है और खिलौना लिए हुए है. जिस तरह से वो वर्कआउट कर रहा है उसे देखकर ऐसा लगता है कि जैसे कोई इंसान ही वर्कआउट कर रहा है.