
- सेरेना विलियम्स को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से दी मात
- ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली कनाडाई खिलाड़ी हैं बियांका एंड्रेस्कू
- इस हार के साथ ही सेरेना का 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना भी टूटा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने देश की युवा टेनिस खिलाड़ी बियांका एंड्रेस्कू (Bianca Andreescu) को अमेरिका ओपन में महिला एकल वर्ग का खिताब जीतने पर बधाई दी. 19 वर्षीय एंड्रेस्कू ने साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम के फाइनल में अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से मात दी. वह ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली कनाडाई खिलाड़ी हैं. एंड्रेस्कू ने इस दमदार जीत के साथ ही सेरेना को अपना रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने से भी रोक दिया. मैच के बाद ट्रूडो ने ट्वीट किया, 'बियांका एंड्रेस्कू को शुभकामनाएं. आपने इतिहास रच दिया है और पूरे देश को गौरवान्वित किया है.'
19 वर्षीय बियांका एंड्रेस्कू ने जीता यूएस ओपन का खिताब, 24वें ग्रैंड स्लैम से चूकी सेरेना विलियम्स
Congratulations @Bandreescu_! ???????? You've made history and made a whole country very proud. #SheTheNorth https://t.co/W98v1lUN9o
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) September 7, 2019
महान महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की बिली जीन किंग भी एंड्रेस्कू के प्रदर्शन से प्रभावित हुई. उन्होंने ट्वीट किया, 'बियांका एंड्रेस्कू को पहला मेजर खिताब जीतने के लिए सुभकामनाएं. वह कनाडा की पहली ग्रैंड स्लैम चैम्पियन हैं, वह कनाडा की भविष्य हैं. सेरेना ने भी अंत तक लड़ाई लड़ी.'
इस वजह से बियांका एंड्रेस्कू ने सेरेना को हराने के बाद अमेरिकी जनता से मांगी माफी
एंड्रेस्कू (Bianca Andreescu) ओपन एरा में अमेरिकी ओपन के मेन ड्रॉ टूर्नामेंट डेब्यू के बाद खिताब जीतने वाली पहली महिला हैं. 1968 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी. एंड्रेस्कू ने अब तक अपने करियर में सिर्फ चार मेजर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. वह 2004 में अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाली रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा के बाद ग्रैंड स्लैम जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं.
वीडियो: सेरेना विलियम्स ने जीता 23वां ग्रैंडस्लैम
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं