टेलीविजन के पॉपुलर शो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) में मुख्य भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरें या वीडियो लोग खूब पसंद करते हैं. रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) का फिर से एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik Dance) स्टेज पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. फैन्स उनके वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
Priya Prakash Varrie ने इस अंदाज में कराया फोटोशूट, खूब देखी जा रहीं Photos
रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) वीडियो में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Song) के गाने 'नचदे ने सारे' (Nachde Ne Saare Song) पर धमाल मचा रही हैं. रुबीना दिलाइक का यह वीडियो जी सीने अवॉर्ड समारोह का है. उनका यह थ्रोबैक वीडियो खूब देखा जा रहा है. रुबीना दिलाइक इन दिनों अपने होम टाउन हिमाचल में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं और वहीं से फैन्स के बीच वीडियो पोस्ट कर रही हैं.
Madhuri Dixit ने 'माई नी माई' सॉन्ग पर किया बेहतरीन डांस, एक्सप्रेशन पर फिदा हुए फैन्स- देखें Video
रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) टीवी शो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' (Shakti-Astitva Ke Ehsaas Ki) में किन्नर का किरदार अदा कर रही हैं. इस धारावाहिक में रुबिना का नाम सौम्या है. बता दें, रुबीना ने टीवी के शो 'छोटी बहू' से अपने टीवी करियर की शरुआत की. इस शो में रुबीना ने राधिका का किरदार निभाया था और वह काफी प्रसिद्ध हुआ था. 'छोटी बहू' के अलावा रुबीना 'जीनी और जूजू' शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं. रुबीना को उनके सीरियल 'शक्ति' में सौम्या के किरदार के लिए काफी सराहा जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं