विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2023

स्मृति ईरानी की बेटी जोइश हैं बेहद टैलेंटेड, कराटे में हैं ब्लैक बेल्ट

मिलिए स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी से. जोइश कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं. वे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेडल अपने नाम कर चुकी हैं.

स्मृति ईरानी की बेटी जोइश हैं बेहद टैलेंटेड, कराटे में हैं ब्लैक बेल्ट
स्मृति ईरानी की बेटी जोइश हैं बेहद टैलेंटेड
नई दिल्ली:

स्मृति ईरानी टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ जानी-मानी पॉलिटिशियन भी हैं. स्मृति को क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल में तुलसी का किरदार निभाकर खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी. स्मृति ईरानी ने करियर के शुरूआती दिनों में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी भाग लिया था. स्मृति ने बताया था कि उनकी फैमिली नहीं चाहती थी कि वे मुंबई आएं और ग्लैमर इंडस्ट्री में नाम कमाएं. हालांकि एक्ट्रेस ने अपने दिल की सुनी और आज वे घर-घर में पहचानी जाती हैं. आज हम आपको स्मृति ईरानी की टैलेंटेड बेटी जोइश ईरानी से मिलाने जा रहे हैं. 

बता दें कि स्मृति ईरानी की बेटी का नाम जोइश ईरानी है. जोइश 19 साल की हैं और इस उम्र में ही वे लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. कुछ समय पहले स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जोइश की एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में स्मृति की बेटी जोइश ब्लैक कलर की ड्रेस पहने सोफे पर बैठी दिखाई दे रही थीं. इस फोटो को शेयर करते हुए स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी जोइश की तारीफ करते हुए एक कैप्शन भी डाला था. 

जोइश स्मृति ईरानी की छोटी बेटी हैं. जोइश कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं. वे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. जोइश को कुकिंग का बहुत शौक है. बताया जाता है कि जोइश कई रेस्टोरेंट्स में भी बतौर शेफ काम कर चुकी हैं. जोइश का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. बता दें, स्मृति ने 2001 में जुबिन ईरानी से शादी की थी, जिनसे उन्हें शनैल, जोइश और जोहर नाम के तीन बच्चे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Smriti Irani, Smriti Irani Daughter, Smriti Irani Daughter Photo, Smriti Irani Daughter Zoish Irani, Zoish Irani Photos, Zoish Irani Instagram, Zoish Irani Viral Pics, Zoish Irani Age, स्मृति ईरानी की बेटी, स्मृति ईरानी की बेटी की फोटो, स्मृति ईरानी बेटी जोइश ईरानी फोटो, Smriti Irani Zubin Irani Daughter, Tulsi, Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi, Smriti Irani Kids, स्मृति ईरानी की बड़ी बेटी, जोइश ईरानी 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com