टीवी की चर्चित अभिनेत्री शाइनी दोशी इन दिनों मालदीव में अपने पति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. इस वेकेशन की झलक शाइनी के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर आ रही है. शाइनी लगातार अपने फैंस के लिए मालदीव से फोटोज शेयर कर रही हैं. एक ताजा तस्वीर में शाइनी बिकिनी पहने किसी डांसिंग डॉल सी नजर आ रही हैं. शाइनी दोशी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ये फोटो शेयर की है.
संस्कारी बहू ने बिकिनी पहन लगाई आग
इस तस्वीर में शाइनी ने पिंक और ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली बिकिनी पहनी हुई है. हवा में उड़ता उनका स्कार्फ उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है. शाइनी के खुले बाल समंदर की नमकीन हवा से बातें कर रहे हैं, इस लुक में शाइनी बोल्ड तो लग रही हैं साथ ही बेहद क्यूट भी दिख रही हैं. उनके चेहरे पर एक मासूमियत सी है. उनके एक फैन ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए उन्हें 'हॉटनेस की दुकान' बता डाला. वहीं कई यूजर्स ने क्यूटी लिख कर अपनी फेवरेट स्टार की खूबसूरत तस्वीर को सराहा है.
इसी साल जुलाई में हुई है शादी
बता दें कि शाइनी ने एक लंबे चले रिलेशनशिप के बाद इसी साल जुलाई में लवेश खैरजानी के साथ शादी कर ली. शाइनी को इन दिनों टेलीविजन सीरियल पांड्या स्टोर में लीड रोल में देखा जा रहा है. फैंस शो में शाइनी के किरदार धरा को खूब पसंद कर रहे हैं. ये शो घर-घर पहुंच रहा है और शाइनी लोगों के दिलों तक. हालांकि टीवी की संस्कारी बहू धरा को समंदर किनारे बिकिनी में देख लोग दंग हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं