बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आज भी अपने फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. माधुरी हमेशा अपने नए अंदाज और स्टाइल से लोगों को दीवाना बनाती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के डांस वीडियो जमकर छाए हुए हैं. वो लगातार अपनी फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं डांस दीवाने 3 के मंच पर टीवी की फेमस जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) पहुंचे जहां उन्होंने सभी के साथ खूब मस्ती और धमाल किया. इसी समय का शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ ताल से ताल मिलाती नजर आ रही हैं.
माधुरी दीक्षित ने शहनाज गिल संग लगाए ठुमके
ये डांस वीडियो शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी स्टेज पर नजर आ रही हैं. वहीं दोनों 'बड़ी मुश्किल' सॉन्ग पर जोरदार डांस करती भी नजर आ रही हैं. इस वीडियो में माधुरी और शहनाज के डांस स्टेप काफी शानदार लग रहे हैं. फैन्स को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
माधुरी दीक्षित इस शो में आ रही हैं नजर
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों 'डांस दीवाने' शो को जज करती नजर आ रही हैं. शो के सेट से उनके कई डांस वीडियो रोजोना वायरल होते हैं. माधुरी दीक्षित आखिरी बार दो बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई थीं, जिसमें 'कलंक' और फिल्म 'टोटल धमाल' शामिल है. दोनों ही फिल्मों में एक्ट्रेस के अंदाज को काफी पसंद किया गया था. आने वाले दिनों में भी माधुरी दीक्षित कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगी. वहीं शहनाज जल्द ही दिलजीत दोसांझ के साथ 'हौसला रख' फिल्म में नजर आने वाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं