ITA अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय, रश्मि देसाई और जेनिफर विंगेट
मुंबई:
17वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार रात मुंबई में हुआ, जहां टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर सेलेब्स रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आए. वैसे, टीवी इंडस्ट्री की कई चर्चित एक्ट्रेसेस रेड कारपेट पर स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार पर उतरीं, लेकिन हमारी निगाहें किसी और पर जाकर टिकीं. एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी इस अवॉर्ड सेरेमनी में मौजूद रहीं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो के जरिए घर-घर में पॉपुलर हुईं स्मृति को रेड कारपेट पर उनके शो की प्रोड्यूसर और टीवी क्वीन एकता कपूर के साथ देखा गया. बतौर चीफ गेस्ट स्मृति ने अवॉर्ड सेरेमनी में शिरकत की.
पढ़ें: Viral Photos: 54 साल के शेखर सुमन का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देख आप कहेंगे OMG!
पढ़ें: Bigg Boss 11 : आखिर कौन दे गया हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को Love Bite?
रेड कारपेट पर टीवी शो 'नागिन' की एक्ट्रेस मौनी राय, 'बेहद' की अभिनेत्री जेनिफर विंगेट, रश्मि देसाई, किश्वर मर्चेंट, काम्या पंजाबी, देबिना बनर्जी मौजूद रहीं और अपने स्टाइलिश गेटअप से मीडिया का अटेंशन बटोरा.
टीवी अभिनेता ITA अवॉर्ड्स में अपने पार्टनर या को-स्टार के साथ पहुंचे. आमिर अली पत्नि संजीदा के साथ दिखे. रोहन मेहरा को गर्लफ्रेंड कांची सिंह के साथ नजर आए. अर्जुन बिजलानी 'इश्क में मर जावां' शो की को-एक्ट्रेस अलिषा पनवार के साथ मौजूद रहे. ऋत्विक धनजानी पत्नी आशा नेगी के साथ स्पॉट हुईं.
बता दें, ITA अवॉर्ड्स में जेनिफर विंगेट ने बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी अपने नाम की. नकुल मेहता और विवियन दसेना बेस्ट एक्टर चुने गए. जबकि 'इश्कबाज' बेस्ट शो बना.
VIDEO: मिलिए 'तुम्हारी सुलू' की टीम से... ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: Viral Photos: 54 साल के शेखर सुमन का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देख आप कहेंगे OMG!
पढ़ें: Bigg Boss 11 : आखिर कौन दे गया हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को Love Bite?
रेड कारपेट पर टीवी शो 'नागिन' की एक्ट्रेस मौनी राय, 'बेहद' की अभिनेत्री जेनिफर विंगेट, रश्मि देसाई, किश्वर मर्चेंट, काम्या पंजाबी, देबिना बनर्जी मौजूद रहीं और अपने स्टाइलिश गेटअप से मीडिया का अटेंशन बटोरा.
टीवी अभिनेता ITA अवॉर्ड्स में अपने पार्टनर या को-स्टार के साथ पहुंचे. आमिर अली पत्नि संजीदा के साथ दिखे. रोहन मेहरा को गर्लफ्रेंड कांची सिंह के साथ नजर आए. अर्जुन बिजलानी 'इश्क में मर जावां' शो की को-एक्ट्रेस अलिषा पनवार के साथ मौजूद रहे. ऋत्विक धनजानी पत्नी आशा नेगी के साथ स्पॉट हुईं.
बता दें, ITA अवॉर्ड्स में जेनिफर विंगेट ने बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी अपने नाम की. नकुल मेहता और विवियन दसेना बेस्ट एक्टर चुने गए. जबकि 'इश्कबाज' बेस्ट शो बना.
VIDEO: मिलिए 'तुम्हारी सुलू' की टीम से... ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं