विज्ञापन

मिर्जापुर के मेकर्स लाए हॉरर का 'अंधेरा', प्राइम वीडियो पर 14 अगस्त को आएगी 8 एपिसोड वाली ये वेब सीरीज

मिर्जापुर के मेकर्स की नई पेशकश. प्राइम वीडियो और एक्सेल एंटरटेनमेंट का ऐलान: सुपरनैचुरल हॉरर और इन्वेस्टिगेशन का संगम वेब सीरीज 'अंधेरा' की 14 अगस्त से होगी स्ट्रीमिंग.

मिर्जापुर के मेकर्स लाए हॉरर का 'अंधेरा', प्राइम वीडियो पर 14 अगस्त को आएगी 8 एपिसोड वाली ये वेब सीरीज
मिर्जापुर के मेकर्स की हॉरर वेब सीरीज
social media
नई दिल्ली:

प्राइम वीडियो ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर अपनी नई सुपरनैचुरल हॉरर सीरीज ‘अंधेरा' की ग्लोबल प्रीमियर डेट अनाउंस कर दी है. यह वेब सीरीज 14 अगस्त से सिर्फ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इसमें प्रिय बापट, करणवीर मल्होत्रा, प्राजक्ता कोली और सुरवीन चावला मुख्य भूमिकाओं में हैं. साथ ही वत्सल सेठ, परवीन डबास और प्रणय पचौरी भी अहम किरदार निभाएंगे. 'अंधेरा' को रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, कासिम जगमगिया, मोहित शाह और करण अंशुमन ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है, जबकि विशाल रामचंदानी एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं. इस आठ-एपिसोड की रोमांचक ड्रामा सीरीज को गौरव देसाई, राघव डार, चिंतन सरदा और करण अंशुमन ने लिखा है, और इसका निर्देशन राघव डार ने किया है. यह शो इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा और सुपरनैचुरल हॉरर का दमदार मेल है, जो दर्शकों को एक अलग ही विजुअल अनुभव देगा. 'अंधेरा; का प्रीमियर 14 अगस्त को प्राइम वीडियो पर होगा.

प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स निखिल माधोक ने कहा, 'सुपरनैचुरल हॉरर एक बेहद रोमांचक जोन है, जिसे हम दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया के साथ लगातार एक्सप्लोर कर रहे हैं. 'अंधेरा' के साथ हम इसे और मज़बूत करना चाहते हैं और दर्शकों को ऐसी कहानी देना चाहते हैं जो दिलचस्प होने के साथ-साथ भावनात्मक रूप से भी गहरी हो. ट्विस्ट और टर्न से भरा यह ड्रामा एक ऐसा अनुभव देगा जो सोचने पर मजबूर करने वाला है.'

क्रिएटर गौरव देसाई ने कहा, 'अंधेरा बनाना मेरे लिए सबसे अच्छा और खुशी देने वाला अनुभव रहा है. मुझे हमेशा हॉरर और डरावनी कहानियों में दिलचस्पी रही है, तो आखिरकार इसमें कुछ बनाने का मौका मिलना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है. शुरुआत से ही हमारा मकसद सिर्फ डराने वाली नहीं, बल्कि ऐसी कहानी बनाने का था जो देखने के बाद भी आपके मन में बनी रहे, जो आपको अंदर तक थोड़ी बेचैनी महसूस कराए. असली मुश्किल थी ऐसे डर को पकड़ना जो बिल्कुल सच्चा और गहरा हो, और उसे पर्दे पर उतारते समय कहानी का भाव भी बनाए रखना. 'अंधेरा' में सबसे जरूरी चीज है कहानी ही. डर, ट्विस्ट और धीरे-धीरे खुलने वाले राज—यही दर्शकों को बांधे रखेंगे.'

एक्सेल एंटरटेनमेंट के एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर कासिम जगमगिया ने कहा, 'अंधेरा के साथ हम इंडिया में जॉनर स्टोरीटेलिंग की हदें बढ़ाना चाहते थे. यह सिर्फ एक डरावनी थ्रिलर नहीं है बल्कि यह डर, ताकत और इंसानी दिमाग के बारे में एक परतदार कहानी है. शानदार कलाकारों और दमदार सिनेमैटिक विज़न के साथ, यह सीरीज दिखाती है कि जब अंधेरा सिर्फ हमारे आस-पास नहीं, बल्कि हमारे अंदर भी हो, तो क्या होता है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com