विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2024

वड़ा पाव गर्ल का दीवाना हुआ ये शख्स, बना लिया चंद्रिका का नाम का टैटू, लोग बोले- जल्द पछतावा होगा

वड़ा पाव गर्ल के ऐसे फैंस बन गए हैं जो उसकी हर बात को दिल से लेते हैं. ऐसे में उनके एक दीवाने ने अपने हाथ पर उनकी तस्वीर गुदवा कर सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.

वड़ा पाव गर्ल का दीवाना हुआ ये शख्स, बना लिया चंद्रिका का नाम का टैटू, लोग बोले- जल्द पछतावा होगा
बंदे ने हाथ पर बनवा लिया वड़ा पाव गर्ल का टैटू, लोगों का आया ये रिएक्शन
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया का जलवा ऐसा है कि पलों में ही किसी को स्टार बना सकता है. कुछ ऐसा ही जलवा आजकल वड़ा पाव गर्ल का चल रहा है. चंद्रिका गेरा यानी वड़ा पाव गर्ल ने अपने स्टॉल के वीडियो से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. ऐसे में जब चंद्रिका बिग बॉस ओटीटी में पार्टिसिपेट कर रही हैं, वड़ा पाव गर्ल के ऐसे फैंस बन गए हैं जो उसकी हर बात को दिल से लेते हैं. ऐसे में  उनके एक दीवाने ने अपने हाथ पर उनकी तस्वीर गुदवा कर सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.


फैन ने वड़ा पाव गर्ल का टैटू बनवा लिया
आपको बता दें कि हाल ही में वड़ा पाव गर्ल के एक फैन ने मुंबई में उनकी तस्वीर अपने हाथ पर गुदवा ली है. इसके नीचे उसने बिग बॉस विनर भी लिखवा दिया है. यानी इस फैन को वड़ा पाव गर्ल पर इतना भरोसा है कि वो उसे बिग बॉस विनर मान बैठा है. नवी मुंबई में एक टैटू स्टूडियो के ओनर महेश चव्हाण ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर करके इस बात का खुलासा किया है. इंस्टाग्राम पर themustache_tattoo नामक अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में एक बंदा इस टैटू को बनवा रहा है.कहा जा रहा है कि ये शख्स स्टूडियो गया और उसने कहा कि उसके हाथ पर चंद्रिका गेरा दीक्षित का परमानेंट टैटू बनाना है. महेश चव्हाण उस बंदे की बात से हैरान थे, लेकिन उसने कहा कि चंद्रिका उसकी गुरु है और उन्हीं के वीडियो से उसे बेरोजगारी में वड़ा पाव का स्टॉल लगाने की प्रेरणा मिली है.

भड़के यूजर कर रहे हैं तरह तरह के कमेंट्स 
हालांकि वड़ा पाव गर्ल को अपना गुरु मानने का इस शख्स का फैसला उसका अपना है और उसकी अपनी वजहें भी हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स इस दीवानेपन को देखकर भड़क उठे हैं. जहां लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं, वहीं इसका विरोध करने वालों की भी कमी नहीं है. एक यूजर ने लिखा है - जल्दी ही इसे कवर करने भी आएगा. एक यूजर ने लिखा है - इससे अच्छा तो वड़ा पाव ही बनवा लेता. वहीं एक यूजर ने निराश होकर लिखा है - क्या क्या देखना पड़ रहा है. एक यूजर ने इसे पागलपन कहा है और एक यूजर ने कहा कि जब चंद्रिका बिग बॉस से बाहर हो जाएगी तो इसे कैसे हटाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com