Advertisement

Kumkum Bhagya Written Update: अभी के सामने रणबीर खोल देगा राज, बता देगा करता है प्राची को पसंद...

Kumkum Bhagya Written Update: सृति झा (Sriti Jha) और शब्बीर आहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) के शो 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' के अपकमिंग एपिसोड में जानिए क्या होने वाला है.

Advertisement
Read Time: 14 mins
Kumkum Bhagya Written Update: सारियल 'कुमकुम भाग्य' में जानिए क्या होगा
नई दिल्ली:

Kumkum Bhagya Written Update: जी टीवी के शो 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' में इस हफ्ते बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. क्योंकि रणबीर, अभी से प्राची को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकता है. सीरियल 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' के पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि प्राची, रणबीर से गुस्सा होकर उसकी कार से उतर जाती है. वहीं रात में प्राची सड़क पर अकेले चल रही होती है कि तभी कुछ गुंडे उससे उसका पर्स छीनने की कोशिश करते हैं. हालांकि तब तक रणबीर वहां पहुंच जाता है और प्राची को बचा लेता है. उसके बाद रणबीर, प्राची (Mugdha Chapekar) को उसके घर छोड़ देता है. दूसरी ओर घर पहुंचते ही प्राची बारिश मं भीगकर एंजॉय करने लगती है और उसे ऐसा करते रणबीर देख लेता है.

Advertisement

Nach Baliye 9: रिहर्सल के दौरान एक्ट्रेस के साथ हुआ गंभीर हादसा, बीच में शो को कहा अलविदा

सृति झा (Sriti Jha) और शब्बीर आहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) के शो 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' के पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि प्रज्ञा को पता चलता है कि ऋषि, पूरब की म्यूजिक कंपनी में काम करता है, जिस पर प्रज्ञा (Sriti Jha) ये सोचकर बहुत खुश होती है कि पूरब अपनी खुद की कंपनी संभाल रहा है. 

Advertisement

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बीच किनारे किया योग, Video शेयर कर कहा- पहचानो कौन...

वहीं सीरियल 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रणबीर, अभी से बात कर रहा होगा. जब अभी, रणबीर से उस लड़की का नाम पूछेगा, जिसका ख्याल वो अपने दिमाग से नहीं निकाल पा रहा है. इस पर रणबीर, अभी को उस लड़की का नाम बताने के लिए राजी हो जाएगा. अब देखना होगा कि क्या रणबीर, अभी को बता देगा कि वो प्राची (Mugdha Chapekar) को पसंद करने लगा है.

Advertisement

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Featured Video Of The Day
Kanchanjunga Express Accident: मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस में आखिर कैसे हुई टक्कर?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: