
KBC 10 के साथ अमिताभ बच्चन करने जा रहे हैं धमाल
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ‘कौन बनेगा करोड़पति 10 (KBC 10)’ के साथ लौट आए हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का यह 10वीं सीजन है और हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन अपनी बुलंद आवाज और आम आदमी के ख्वाबों को सच करने के लिए लौट रहे हैं. साल का वह समय आ गया है जब अमिताब बच्चन कहते हैं ‘देवियो और सज्जनो, स्वागत है आपका...’ इस सीजन में भी अमिताभ बच्चन के साथ सवाल-जबाव का गेम चलेगा और लोग अपने ख्वाबों को पूरा करने के लिए यहां आएंगे. आइए जानते हैं बिग बी इस बार क्या नया लेकर आए हैः
12 हफ्ते 60 एपिसोड
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के इस सीजन में हर हफ्ते 5 एपिसोड आएंगे. ये सिलसिला 12 हफ्ते तक चलेगा और कुल 60 एपिसोड आएंगे.
सपना चौधरी ने गालों पर फेरा ऐसा हाथ बरसने लगे नोट, देखें अजब डांस का गजब Video
Video: खेसारी लाल यादव ने 'सोन चिरैया' मधु शर्मा संग इश्क के देखे ख्वाब, धमाल केमिस्ट्री हुई वायरल
केबीसी कर्मवीर
केबीसी के पहले आए सीजन में शुक्रवार का स्पेशल एपिसोड ‘नई चाह नई राह’ के टाइटल से आता था लेकिन अब शुक्रवार वाला स्पेशल एपिसोड ‘केबीसी कर्मवीर्स (KBC Karamveers)’ के नाम से आएगा. इसमें वो लोग आएंगे जिनके प्रयासों से समाज में बदलाव आए हैं, और उनके साथ एक सेलेब्रिटी भी होगी.
आस्क द एक्सपर्ट
जहां 50:50, ऑडियंस पोल और जोड़ीदार जैसे लाइफलाइन को रखा गया है, इस सीजन में ‘आस्क द एक्सपर्ट’ लाइफलाइन भी होगी. इसमें एक्सपर्ट से वीडियो कॉल लिंक के जरिये जवाब हासिल किया जा सकेगा.
तैमूर-सैफ के साथ मालदीव में यूं चिल करती दिखीं करीना कपूर, कुणाल-सोहा संग इनाया भी मौजूद- देखें Photo
रिकॉर्ड तोड़ हिस्सेदारी
इस साल केबीसी के लिए 15 दिन में 3.1 करोड़ ने रजिस्ट्रेशन करवाया. लेकिन अब यह समय ही बताएगा कि हॉट सीट तक पहुंचने का मौका किसे मिला है.
पहला एपिसोड
पहले एपिसोड की शुरुआत में अमिताभ बच्चन एक कविता के जरिये करेंगे. अमिताभ कविता पढ़ेंगे और यहां आने वाले प्रतिभागियों को प्रेरित करने का काम भी करेंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
12 हफ्ते 60 एपिसोड
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के इस सीजन में हर हफ्ते 5 एपिसोड आएंगे. ये सिलसिला 12 हफ्ते तक चलेगा और कुल 60 एपिसोड आएंगे.
सपना चौधरी ने गालों पर फेरा ऐसा हाथ बरसने लगे नोट, देखें अजब डांस का गजब Video
Video: खेसारी लाल यादव ने 'सोन चिरैया' मधु शर्मा संग इश्क के देखे ख्वाब, धमाल केमिस्ट्री हुई वायरल
केबीसी कर्मवीर
केबीसी के पहले आए सीजन में शुक्रवार का स्पेशल एपिसोड ‘नई चाह नई राह’ के टाइटल से आता था लेकिन अब शुक्रवार वाला स्पेशल एपिसोड ‘केबीसी कर्मवीर्स (KBC Karamveers)’ के नाम से आएगा. इसमें वो लोग आएंगे जिनके प्रयासों से समाज में बदलाव आए हैं, और उनके साथ एक सेलेब्रिटी भी होगी.
आस्क द एक्सपर्ट
जहां 50:50, ऑडियंस पोल और जोड़ीदार जैसे लाइफलाइन को रखा गया है, इस सीजन में ‘आस्क द एक्सपर्ट’ लाइफलाइन भी होगी. इसमें एक्सपर्ट से वीडियो कॉल लिंक के जरिये जवाब हासिल किया जा सकेगा.
तैमूर-सैफ के साथ मालदीव में यूं चिल करती दिखीं करीना कपूर, कुणाल-सोहा संग इनाया भी मौजूद- देखें Photo
रिकॉर्ड तोड़ हिस्सेदारी
इस साल केबीसी के लिए 15 दिन में 3.1 करोड़ ने रजिस्ट्रेशन करवाया. लेकिन अब यह समय ही बताएगा कि हॉट सीट तक पहुंचने का मौका किसे मिला है.
पहला एपिसोड
पहले एपिसोड की शुरुआत में अमिताभ बच्चन एक कविता के जरिये करेंगे. अमिताभ कविता पढ़ेंगे और यहां आने वाले प्रतिभागियों को प्रेरित करने का काम भी करेंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं