टेलीविजन शोज़ की एक अलग और बहुत तगड़ी भी व्यूअरशिप होती है जो शो में किए जाने वाले छोटे-मोटे बदलावों से या तो बढ़ जाती है या फिर कम हो जाती है. एक तरफ जहां शो के मेकर्स डेली सोप को एंटरटेनिंग बनाने की पूरी कोशिश करते हैं तो वहीं दर्शक हर नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में कुछ मेकर्स की कोशिशें कामयाब हो जाती है तो कुछ फेल साबित होती हैं. तो आज हम आपको Ormax की टॉप 10 शोज़ की फेहरिस्त बताने जा रहे हैं जिनमें उन 10 टेलिविजन शोज़ की लिस्ट है जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इस लिस्ट में हमेशा की तरह पहले नंबर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का दबदबा बरकरार है, तो 'अनुपमा', 'गुम है किसी के प्यार में' और 'कौन बनेगा करोड़पति' का भी ऑडियंस पर जादू चल रहा है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah): ये एक ऐसा डेली सोप है जो बीते लंबे वक्त से ऑडियंस को एंटरटेन करने में कामयाब रहा है. जेठालाल हो या गोकुलधाम वासी, इन्हें दर्शकों का हमेशा ही भरपूर प्यार मिलता रहा है. यही वजह है कि ये शो इस हफ्ते ओरमेक्स की लिस्ट में पहले नंबर पर है.
अनुपमा (Anupamaa): स्टार प्लस के टीवी शो अनुपमा को ऑडियंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. अनुपमा लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इस टेलीविजन शो में रूपाली गांगुली को अनुपमा के किरदार में दर्शक बेहद पसंद करते हैं और ढेर सारा प्यार भी मिलता है. ये सीरियल दर्शकों के दिल को छू रहा है.
गुम है किसी प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin): स्टार प्लस पर आने वाले इस टेलीविजन शो में नजर आ रहे ट्विस्ट ने दर्शकों को काफी अट्रैक्ट किया है. यही वजह है कि यह शो सातवें नंबर से सीधे ओरमैक्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गया है. गुम है किसी के प्यार में सई और सवी के इंटरेस्टिंग सीक्रेट ने शो की टीआरपी बढ़ा दी है.
कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14): 13 सफल सीजंस बीत जाने के बावजूद कौन बनेगा करोड़पति अपने 14 वे सीजन में भी दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. एक तरफ जहां अमिताभ बच्चन शो में सिनेमा और अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से शेयर करते हैं तो दूसरी तरफ दर्शकों की नॉलेज और कंटेस्टेंट्स को पैसे जीतने को मिलते हैं. केबीसी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है और ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.
कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show): दिन भर की थकान के बाद हंसने और रिलैक्स फील करने के लिए दर्शक कपिल शर्मा के इस शो को जरूर देखते हैं. यही वजह है कि इस लिस्ट में कपिल शर्मा शो पांचवें नंबर पर है. कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी टीम ऑडियंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती. शो के हर एपिसोड में अपनी फिल्म को प्रमोट करने कोई ना कोई बड़ा सेलिब्रिटी जरूर नजर आता है.
भाग्य लक्ष्मी (Bhagya Lakshmi): ऑरमैक्स की टॉप 10 लिस्ट में छठवें नंबर पर टीवी शो भाग्य लक्ष्मी है. ऋषि और लक्ष्मी के बीच बढ़ता प्यार और मलिश्का और ऋषि की दूरियां दर्शकों को पसंद आ रही हैं. यही वजह है कि पिछले हफ्ते जो शो दसवें नंबर पर था वो अब लिस्ट में छठवें नंबर पर आ चुका है.
कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya): टेलीविजन शो कुंडली भाग्य को भी एक वक्त पर ऑडियंस ने खूब प्यार दिया. अब व्यूअरशिप को देखकर लग रहा है कि लोग इस शो कम जुड़ पा रहे हैं. लिस्ट में अब कुंडली भाग्य सातवें नंबर पर है.
इंडियन आइडल 13 (Indian Idol 13): 12 सीजन बीत जाने के बाद इंडियन आइडल का तेरहवां सीजन भी ऑडियंस के दिल को छू रहा है. कंटेस्टेंट्स की सुरीली आवाज और उनका टैलेंट लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. यही वजह है कि यह शो लिस्ट में आठवें नंबर पर है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai): स्टार प्लस का पॉपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है, ऑरमैक्स की लिस्ट में नौवें नंबर पर है. दर्शक इस शो को पसंद तो कर रहे हैं लेकिन शो को दर्शकों का वैसा प्यार नहीं मिल रहा है जैसा पहले मिला करता था. उम्मीद है शो के मेकर्स सीरियल में कुछ ऐसा ट्विस्ट लाएंगे की एक बार फिर व्यूवर्स इससे अट्रैक्ट हो पाएं.
कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya): कुमकुम भाग्य में रणबीर और प्राची को करीब आता देख दर्शक खुश हैं लेकिन रिया का पर्दाफाश ना होने की वजह से दर्शकों का शो से इंटरेस्ट कम होने लगा है. यही वजह है कि ये शो लिस्ट में दसवें नंबर पर आ पहुंचा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं