विज्ञापन

करिश्मा कपूर ने नॉन स्टॉप चक धूम धूम से दिल ले गई गानों पर किए अपने 33 डांस स्टेप, फैंस बोले- कोई उन्हें रिप्लेस नहीं कर सकता

Karisma Kapoor Dance Video: करिश्मा कपूर का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नॉन स्टॉप अपने 33 आइकॉनिक डांस स्टेप करते हुए दिख रही हैं.

करिश्मा कपूर ने नॉन स्टॉप चक धूम धूम से दिल ले गई गानों पर किए अपने 33 डांस स्टेप, फैंस बोले- कोई उन्हें रिप्लेस नहीं कर सकता
करिश्मा कपूर ने किया नॉन स्टॉप डांस
नई दिल्ली:

India's Best Dancer 4 New promo: 90 के दशक से अब तक करिश्मा कपूर ने कई दमदार रोल से फैंस का दिल जीता. लेकिन उनके चक धूम धूम से लेकर दिल ले गई ले गई गानों में डांस परफॉर्मेंस ने फैंस को उन्हें क्वीन कहने को मजबूर कर दिया. लेकिन अब इंडियाज बेस्ट डांसर 4 में करिश्मा कपूर ने अपने 33 डांस स्टेप नॉनस्टॉप दिखाए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें डांसिंग क्वीन से लेकर एवरग्रीन का टैग देते हुए नजर आ रहे हैं और खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो में करिश्मा कपूर स्पेशल एपिसोड की झलक दिखाई गई है. क्लिप में लोलो यानी करिश्मा कपूर को शो के कंटेस्टेंट्स के साथ अपने हिट गानों पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, लोलो ने अपने लेजेंड्री 33 डांस स्टेप्स को नॉन स्टॉप डांस कर के सबको चौंका दिया. देखिए इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 करिश्मा कपूर स्पेशल, शनिवार-रविवार रात 8 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर. 

बता दें, इंडियाज बेस्ट डांसर 4 में बतौर जज करिश्मा कपूर नजर आ रही हैं. वहीं उनके साथ टेरेंस लुइस और गीता कपूर जज की कुर्सी संभाले हुए हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com