विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2017

The Kapil Sharma Show is Back... फिर होगी टीवी पर धमाकेदार एंट्री

कपिल शर्मा अपने शो के साथ अगले महीने यानी अक्‍टूबर में वापिस आ सकते हैं. अपनी बीमारी के लिए कपिल बेंगलुरू में इलाज ले रहे थे और अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

The Kapil Sharma Show is Back... फिर होगी टीवी पर धमाकेदार एंट्री
कपिल शर्मा का शो पिछले ही महीने बंद हुआ है.
नई दिल्‍ली: कपिल शर्मा दर्शकों के चहेते कमेडियन हैं और उनके शो के टीवी से विदा होने के बाद लोगों को काफी निराशा हुई. लेकिन अगर आप भी इस शो की वापसी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अपनी खराब तबियत के चलते कपिल को बार-बार अपने इस शो की शूटिंग कैंसल करनी पड़ रही थी और इसी बीच कपिल शर्मा और सोनी चैनल ने मिलकर यह घोषणा की कि अब यह शो ऑफ एयर किया जा रहा है. हालांकि जाने से पहले कपिल ने वादा किया था कि वह वापिस आएंगे और कपिल जल्‍द ही अपना वादा पूरा करने वाले हैं. इंडियन एक्‍सप्रेस डॉट कॉम की खबर के अनुसार कपिल शर्मा अपने शो के साथ अगले महीने यानी अक्‍टूबर में वापिस आ सकते हैं. अपनी बीमारी के लिए कपिल बेंगलुरू में इलाज ले रहे थे और इंडियन एक्‍सप्रेस ने एक सूत्र के हवाले से खबर दी है कि वह अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और जल्‍द ही अपना शो शुरू करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या अब द कपिल शर्मा शो नहीं आएगा? जानिए क्या है सच...
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on


बता दें कि कपिल की खराब तबियत के चलते इस शो की बार-बार शूटिंग कैंसल हो रही थी और कई सिलेब्‍स इस शो के सेट से वापिस लौट चुके थे. ऐसे में यह शो हाल ही में बंद किया गया. सोनी चैनल के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा था, 'कपिल काफी समय से मौसम की मार झेल रहे हैं. जिसकी वजह से हम दोनों में सहमति बनी है कि एक शॉर्ट ब्रेक ले लिया जाए. जैसे ही कपिल पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे, हम शूटिंग को दोबारा शुरू कर सकेंगे. हम कपिल के साथ अपने संबंधों की कद्र करते हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'

यह भी पढ़ें: बार-बार शूटिंग कैंसल करने के सवाल पर कपिल शर्मा बोले- क्या मैं बेवकूफ हूं...

बता दें कि कपिल शर्मा अपने शो के अलावा अपनी आने वाली फिल्‍म 'फिरंगी' के प्रोडक्‍शन में भी काफी व्‍यस्‍त थे. अपनी बीमारी के लिए कपिल बेंगलुरू में रहकर आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट ले रहे हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्‍यू में कप‍िल ने कहा, 'मैं पिछले दस सालों से बिना ब्रेक लिए लगातार काम कर रहा था और अब मुझे घबराहट, ब्‍लड प्रेशर, शुगर प्रॉब्‍लम और खराब डाइट को सही करने के लिए मेडिकल हेल्‍प की जरूरत है. मैंने सोचा कि इससे पहले कि कोई और प्रॉब्‍लम आए मुझे ब्रेक ले लेना चाहिए. मैंने इतने सालों तक अपनी हेल्‍थ को अनदेखा किया लेकिन अब मैं सिर्फ उसी पर फोकस कर रहा हूं.'

VIDEO: स्पॉटलाइट : 'शुभ मंगल सावधान' के सितारे आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर से खास मुलाकात



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com