Deepika Singh dance on Aishwarya Rai Taal movie song video: दीपिका सिंह को उनके टीवी सीरियल दीया और बाती हम के लिए पहचाना जाता है. उसमें उनका संध्या बींदणी का किरदार इतना हिट हुआ कि आज तक फैन्स के दिलों में उस कैरेक्टर और दीपिका के लिए बेपनाह प्यार है. इन दिनों दीपिका सिंह एक बार फिर अपने टीवी सीरियल की वजह से दर्शकों के दिलों में जगह बना रही हैं. सीरियल का नाम है मंगल लक्ष्मी, जो इन दिनों कलर्स टीवी पर आ रहा है. लेकिन इसके अलावा वे अपने डांस वीडियो की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं. दीपिका अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लगातार डांस वीडियो शेयर करती हैं. कई बार फैन्स उन्हें ट्रोल भी करते हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय के गाने पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जानें फैन्स ने इस बार कैसे रिएक्शन दिए हैं.
टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह के वीडियो को कलर्स चैनल ने अपने ऑफिशल एकाउंट पर शेयर किया है और इसके साथ लिखा है कि डांस आत्मा की छिपी हुई आवाज है. दीपिका सिंह ऐश्वर्या राय की फिल्म ताल के गाने कहीं आग लगे, लग जावे पर डांस कर रही हैं. उनके डांस स्टेप बहुत ही कमाल है और वह गाने के साथ खूब सिंक भी कर रही हैं. वैसे भी दीपिका सिंह डांस के मामले में मास्टर हैं और कई तरह की डांस फॉर्म वह जानती हैं.
दीपिका सिंह का डांस वीडियो
दीपिका सिंह को इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. एक कमेंट आया है कि मुझे दीया और बाती हम बेहद पसंद है. कुछ लोग उन्हें ब्यूटीफुल कह रहे हैं. इस तरह उनके इस वीडियो पर जमकर कमेंट आ रहे हैं और तारीफ की जा रही है.
बता दें कि दीया और बाती हम में दीपिका सिंह ने संध्या राठी का किरदार निभाया था. इसमें एक्ट्रेस ने संध्या राठी आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाकर फैन्स का दिल जीता था. दीपिका सिंह का यह शो 5 पांच साल तक चला था. दीपिका सिंह ने 2022 में टीटू अंबानी फिल्म से बॉलीवुड में भी डेब्यू भी किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं