दीपिका सिंह (Deepika Singh) की पॉपुलैरिटी उनके फैन्स में बहुत ही जबरदस्त है और उनके वीडियो को फैन्स जमकर पसंद करते हैं. फिर वह चाहे फिटनेस वीडियो हों या फिर डांस वीडियो. दीपिका सिंह (Deepika Singh Dance Video) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह पिंक सूट में झूमकर डांस कर रही हैं. इस वीडियो को 'दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस के फैन्स पसंद कर रहे हैं जबकि उनके सेलेब्रिटी दोस्तों ने भी वीडियो को लाइक और कमेंट किया है.
Sara Ali Khan ने 'शायद' सॉन्ग पर किया कथक डांस, पिंक ड्रेस में दिखा खूबसूरत अंदाज- देखें Video
दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'आप सबको हैप्पी गनगौर. इस उत्सव में हर पल को भरपूर उत्साह के साथ मनाा जाता है. भगवान शिव और मां गौरी आप सबको खुशियां और अच्छी सेहत दे.'
दीपिका सिंह (Deepika Singh Instagram) ने सीरियल 'दीया और बाती हम' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इस सीरियल में उन्होंने संध्या राठी का किरदार अदा किया था. शो ने फैंस का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इस सीरियल के बाद दीपिका सिंह कलर्स टीवी पर आने वाले शो 'कवच: महाशिवरात्री' में नजर आई थीं. इस शो में भी उन्होंने 'संध्या' का किरदार निभाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं