विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2023

मनीषा रानी के इशारों पर नाच रहे हैं एल्विश यादव और अभिषेक मल्हन! जिया शंकर भी हुईं टोली में शामिल

बिग बॉस ओटीटी में इन दिनों बिहार की मनीषा रानी अपनी टोली को लेकर खूब चर्चा में है, जिसमें एल्विश यादव से लेकर अभिषेक मल्हन और अब जिया शंकर भी शामिल हो गई हैं.

मनीषा रानी के इशारों पर नाच रहे हैं एल्विश यादव और अभिषेक मल्हन! जिया शंकर भी हुईं टोली में शामिल
मनीषा रानी के इशारों पर नाच रहे हैं एल्विश यादव और अभिषेक मल्हन!
नई दिल्ली:

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 इस समय छाया हुआ है और हर दिन इस मजेदार शो में कुछ ना कुछ खिचड़ी पकती नजर आती है. लेकिन इन दिनों तो बिहार की मनीषा रानी की दोस्ती एल्विश यादव और अभिषेक मल्हन से बढ़ गई है. वहीं कई बार देखकर लगता है कि एल्विश और अभिषेक मल्हन, मनीषा के इशारों पर नाचते हैं. हालांकि तीनों की बॉन्डिंग को ओटीटी पर खूब पसंद किया जा रहा है और अब देखने को मिल रहा है कि उनकी इस टोली में जिया शंकर की भी एंट्री हो गई है. आइए आपको बताते हैं कि इस समय बिग बॉस में किन कंटेस्टेंट का बोलबाला है.

अभिषेक और मनीषा रानी की दोस्ती 

अभिषेक मल्हन और मनीषा रानी अपनी जबरदस्त बॉन्डिंग को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. दोनों के बीच गहरी दोस्ती है. दोनों की नोकझोंक और प्यारी बातों को दर्शक खूब इंजॉय करते हैं. इतना नहीं बिग बॉस ओटीटी-2 के हर टास्क में दोनों गेम से ज्यादा दोस्ती को ऊपर रखते हैं.

अभिषेक, एल्विश और मनीषा की टोली में शामिल हुई जिया शंकर

लेकिन बीते कुछ दिनों से अभिषेक, एल्विश और मनीषा की टोली में एक्ट्रेस जिया शंकर भी एंट्री करती दिख रही हैं. इसके चलते मनीषा रानी कई बार उनके प्लान पर सवाल उठा चुकी हैं. वहीं फैमिली वीक के बाद से अभिषेक के साथ उनकी बढ़ती दोस्ती ने उन्हें एल्विश यादव और मनीषा रानी के भी करीब ला दिया है. हालांकि इस हफ्ते नॉमिनेशन में आने के बाद एल्विश यादव, जिया शंकर और मनीषा रानी में कौन जाएगा यह तो पता नहीं. लेकिन मनीषा रानी का कहना है कि वह और एल्विश नहीं जाएंगे बल्कि जिया शंकर जाएंगी. इस बात से कई फैन नाराज होने वाले हैं. 

पापराज़ी के कैमरे के सामने पोज देने के अनुरोध पर कियारा आडवाणी ने क्या कहा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Big Boss Ott 2, Manisha Rani, बिग बॉस ओटीटी 2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com