
सपना चौधरी और हिना खान
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिना की वजह से घर में मचा है कोहराम
खुद को समझती हैं मास्टरमाइंड
दूसरों को उकसाने का करती हैं काम
Video : बिग बॉस के प्रतिभागी बदतमीजी या हिंसा न करें- सलमान खान
Bigg Boss 11 : मास्टरमाइंड विकास के चक्रव्यूह में फंसी हिना खान, हितेन और अर्शी करेंगे वार
हिना के आग लगाने का सिलसिला यही नहीं थमा. सपना को लेकर वे पुनीश के साथ बात करती नजर आई. पुनीश के साथ हिना ने कहा कि सपना घर में कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रही हैं और वे जाना चाहती हैं. पुनीश ने भी उनकी हां में हां मिलाई. लेकिन रात को हिना खान उन्हें कुछ और ही बात बताती नजर आई. हिना ने उनसे कहा कि मैंने पुनीश से कहा कि उनके शो होते हैं और वे बाहर जाना चाहती हैं. मैं भी बाहर आकर उनके शो देखना चाहती हूं. लेकिन वह बोला की आपके शो क्लास वाले होते हैं जबकि इनके शो मासेस वाले होते हैं.
Bigg Boss 11: सपना चौधरी ने की ऐसी हरकत कि हितेन तेजवानी ने जमकर लगायी फटकार, देखें Video
इस तरह उन्होंने अलग ढंग से बातों को सपना के सामने इंटरप्रेट किया और सपना ने भी वही समझा जो हिना खान ने उन्हें समझाया. सपना ने कहा कि वे पुनीश को भाई समझती थीं लेकिन आज के बाद वे उसके बारे में कभी ऐसे नहीं सोचेगी. इस तरह हिना खान बिग बॉस के घर की मंथरा बनी हुई हैं, और हर जगह अशांति फैलाने का काम कर रही हैं. वैसे भी जिसने भी हिना की बात मानी है वह घर से बाहर हुआ है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं