अनुष्का सेन ने यूं बुझाई माचिस की तीली, फैन्स बोले- गजब का स्टाइल है...Video हुआ वायरल

अनुष्का की तस्वीरें और वीडियोज जैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आते हैं वे वायरल हो जाते हैं. अनुष्का ने हाल में एक वीडियो शेयर किया जिसपर चंद घंटों में ही दो लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. 

अनुष्का सेन ने यूं बुझाई माचिस की तीली, फैन्स बोले- गजब का स्टाइल है...Video हुआ वायरल

अनुष्का सेन ने शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली:

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली टीवी स्टार अनुष्का सेन टेलीविजन के साथ ही सोशल मीडिया पर भी बेहद फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 23 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं. उनके चाहने वाले अनुष्का की हर एक अदा पर फिदा हैं. ऐसे में अनुष्का की तस्वीरें और वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आते हैं वे वायरल हो जाते हैं. अनुष्का ने हाल में एक वीडियो शेयर किया जिसपर चंद घंटों में ही दो लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. 

अनुष्का का हॉट अवतार

वीडियो में अनुष्का का बदलता अंदाज और स्टाइलिश लुक में दिख रही हैं. वे वीडियो में माचिस की तीली को अपने होंठों के सामने रख, फूंक कर बुझाती दिख रही हैं. इसके साथ ही अनुष्का वीडियो में गजब के एक्सप्रेशन दे रही हैं. आंखों की हरकतें और इसके साथ उनका स्टाइलिश वॉक उनके फैंस का दिल चुरा रहे हैं. अनुष्का वीडियो में पहले ब्लैक पैंट और टॉप में दिखतीं हैं फिर पलक झपकाते ही वे ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहनी हुई नजर आती हैं, जिसमें वे बड़ी ही ग्लैमरस दिख रही हैं. वे माचिस की तीली जलाती और फूंक मारकर बुझाती हैं, पूरे वीडियो में वे बेहद ही हॉट दिख रही हैं. फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनके एक फैन ने लिखा है 'गजब का टैलेंट है', तो दूसरे ने कहा 'शानदार'.

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर किया काम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अनुष्का सेन थोड़े समय पहले स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आईं थीं. जहां वे सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट थीं. बता दें कि अनुष्का ने कई टीवी शो में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया है. उनका सबसे चर्चित शो रहा 'झांसी की रानी'. इसके अलावा वे 'बाल वीर', 'यहां मैं घर-घर खेली' जैसे कई सीरियल्स में काम चुकीं हैं. अनुष्का महज 19 साल की है और खबरों की मानें तो वे टीवी शो में एक एपिसोड के लिए 50 हजार रुपए चार्ज करती हैं.