लंबाई में बड़े-बड़े हीरो को मात देती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, नंबर 2 वाली की हाइट है अमिताभ बच्चन जितनी

बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जो अपनी लंबाई के लिए भी जानी जाती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की खूबसूरती में उनकी लंबाई का भी अहम योगदान होता है. बॉलीवुड में अगर देखा जाए तो कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी मौजूद हैं, जिनकी हाइट हीरो से भी ज्यादा है.

लंबाई में बड़े-बड़े हीरो को मात देती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, नंबर 2 वाली की हाइट है अमिताभ बच्चन जितनी

बॉलीवुड में सबसे लंबी हैं ये अभिनेत्रियां

नई दिल्ली :

बॉलीवुड अभिनेत्रियों की खूबसूरती में उनकी लंबाई का योगदान भी बेहद अहम माना जाता है. बॉलीवुड में बहुत सी ऐसी अभिनेत्रियां मौजूद हैं, जो न सिर्फ अभिनय में बल्कि हाइट के मामले में भी कई हीरो को पीछे छोड़ देती हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपकी मुलाकात बॉलीवुड की 8 ऐसी अभिनेत्रियों से करवाने जा रहे हैं, जिनकी हाइट सबसे ज्यादा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमें से एक एक्ट्रेस के साथ फिल्म का एक सीन शूट करने के लिए हीरो को स्टूल का इस्तेमाल करना पड़ा था.

ebv9g4eg

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की लंबी एक्ट्रेसेस मेन से एक हैं. सुष्मिता की लंबाई 5 फुट 9.5 इंच है. कहा जाता है कि फिल्म ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' में एक सीन के लिए गोविंदा को स्टूल का इस्तेमाल करना पड़ा था.

yukta mookhey

फिल्म ‘प्यासा में नजर आईं और पूर्व मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी की हाइट 6 फुट 2 इंच है. आपको जानकर हैरानी होगी कि युक्ता मुखी की हाइट अमिताभ बच्चन जितनी है.

hb4vnigg

इसके बाद नंबर आता है अनुष्का शर्मा का. अनुष्का शर्मा की हाइट 5 फुट 9 इंच है.

bdo9c3a

बॉलीवुड की ‘मस्तानी' यानी दीपिका पादुकोण की हाइट भी बहुत अधिक है. दीपिका की हाइट भी अनुष्का के बराबर यानी 5 फुट 9 इंच है.

lt69isl8

Photo Credit: Instagram/ @nargisfakhri

नरगिस फाखरी भी बॉलीवुड की सबसे लंबी अभिनेत्रियों में से एक है. उनकी हाइट 5 फुट 8.8 इंच है.

24aocpv8

बॉलीवुड की ‘चिकनी चमेली' यानी कैटरीना कैफ भी बहुत लंबी हैं. उनकी हाइट 5 फुट 8.5 इंच है.

ftcmrg2o

बंगाली बाला बिपाशा बसु की हाइट 5 फुट 8.5 इंच है.

a36eigbo

अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर की हाइट काफी ज्यादा है. सोनम 5 फुट 8 इंच लंबी हैं.

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com