विज्ञापन

बिग बॉस 19 में रो पड़े आवेज दरबार, बसीर अली से बोले- फर्जी आरोप कैसे...

बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में आवेज दरबार खुद पर लगे 'फर्जी आरोपों' पर भड़कते हुए रोते नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो को देख फैंस रिएक्शन दे रहे हैं.

बिग बॉस 19 में रो पड़े आवेज दरबार, बसीर अली से बोले- फर्जी आरोप कैसे...
बिग बॉस 19 का नया प्रोमो वायरल
नई दिल्ली:

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 19 के अपकमिंग एपिसोड में कैप्टन्सी टास्क देखने को मिलने वाला है, जिसके चलते बिग बॉस घरवालों को विवादों से भरा पिटारा खोलते हुए नजर आएंगे. वहीं विवादास्पद रियलिटी शो में "बिग बॉस मूवी नाइट" थीम वाले कार्यक्रम की कुछ फुटेज घरवालों को दिखाई जाएगी. इसी की झलक लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिली है. दरअसल, चैनल ने इंस्टाग्राम पर शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बॉस की आवाज सुनाई देती है, "बिग बॉस मूवी नाइट में मैं आज घर के अंदर की कुछ बाहर की बातें देख लेता हूं."

इसके बाद घरवालों को कुछ फुटेज दिखाई जाती है, जिसमें घरवाले दूसरे की चुगली करते हुए दिखाई देते हैं. प्रोमो में शहबाज़ कहते हुए सुनाई देते हैं, "बिग बॉस क्या तीर मार रहे हो." इसके बाद कैमरा जीशान कादरी और बसीर अली पर जाता है, जो फुटेज देखकर हंसते हुए दिखाई देते हैं. 

कैप्शन में लिखा गया, "मूवी नाइट में खुलेंगे घरवालों के राज़! देखिये #बिगबॉस19, सोम-रविवार रात 9 बजे @jiohotstar और 10:30 बजे #Colors बराबर." जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि आवेज के गुस्सा होने का कारण बसीर अली का एक कमेंट है, जिसमें उन्होंने आवेज की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करते हुए कहा, मुझे पता है बाहर कितनी लड़कियों को गोद में लेकर घूमता है. 

गौरतलब है कि बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, आवेज़ दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, ज़ीशान क़ादरी, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी नजर आ रहे हैं. जबकि नगमा मिराजकर और नतालिया शो से इविक्ट हो चुकी हैं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com