
अब वाई-चार्ज से बिना कॉर्ड के चार्ज हो जाएगा फोन.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2018 में मार्केट में आ सकता है वाई-चार्ज.
वाई-चार्ज के डिवाइस की रेंज 10 मीटर तक होगी.
मोबाइल चार्जर के मुकाबले इसकी चार्ज करने की क्षमता थोड़ी कम होगी.
पढ़ें- ओला ऑटो में भी मिलेगा अब 'ऑटो-कनेक्ट वाई-फाई'
आसानी से होगा चार्ज
जैसे वाई-फाई होता है. जिसमें हम मोबाइल और लैपटॉप पर इंटरनेट चला सकते हैं ठीक वैसे ही अब वाई-चार्ज के जरिए हम फोन चार्ज कर सकेंगे. बिना किसी चार्जर और पॉवर बैंक के फोन की बैट्री फुल हो जाएगी. कॉल या मैसेज करते वक्त न कोई परेशानी आएगी न फोन गर्म होगा. बड़े ही आसानी से फोन चार्ज हो जाएगा.
पढ़ें- Delhi Metro की ब्लू लाइन में मिलेगा मुफ्त वाई-फाई का मज़ा

2018 में आ सकता है वाई-चार्ज
फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इसे अप्रूव किया है. वाई-चार्ज के पॉवर डिलीवरी के लिए इन्फ्रारेड बीम्स का इस्तेमाल किया जाता है. एडीए ने इसकी क्षमता जांचने के लिए एक मॉडल ट्रेन का इस्तेमाल किया. जिसे बिना बेट्री के चलाकर देखा. जो बड़े ही आराम से बिना बैट्री के चल रही थी. वाई-चार्ज के को-फाउंडर और वाइस प्रेसीडेंट ओरी मोर की मानें तो अगले साल तक ये मार्केट में आ जाएगा और बिकना शुरू हो जाएगा. लेकिन इतनी कीमत कितनी होगी. इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है.
पढ़ें- 'फ्री वाई-फाई के लिए 73% भारतीय अपनी निजी सूचनाएं उपब्ध कराने को तैयार'
कुछ खास बातें
* वाई-चार्ज के डिवाइस की रेंज 10 मीटर तक होगी. इसके बाहर जाने पर फोन चार्ज नहीं होगा.
* मोबाइल चार्जर के मुकाबले इसकी चार्ज करने की क्षमता थोड़ी कम होगी. यानी फुल चार्ज होने में वक्त लगेगा.
* मोबाइल चार्ज अच्छे से होने के बाद ओरी मोर का प्लान सभी इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने का है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं