विज्ञापन

क्‍या होते हैं Face Rollers? क्‍या Skin में लाते हैं निखार? सिर्फ ₹300 में बना सकते हैं इन्‍हें अपना

फेस रोलर से मसाज करने पर चेहरे पर ब्‍लड सर्कुलेशन का प्रवाह बढ़ता है, जिससे स्किन शाइनी और दमकती हुई दिख सकती है. यह स्किन में ऑक्सीजन और पोषक तत्वों के संचार में मदद करता है.

क्‍या होते हैं Face Rollers? क्‍या Skin में लाते हैं निखार? सिर्फ ₹300 में बना सकते हैं इन्‍हें अपना
₹300 से कम कीमत में पाएं 5 बेहतरीन फेस रोलर्स

फेस रोलर्स स्किन केयर के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फेमस ब्यूटी टूल हैं. ये आमतौर पर जेड, रोज़ क्वार्ट्ज़ या स्टेनलेस स्टील जैसे ठंडे और चिकने पत्थरों या मेटल से बने होते हैं. इनमें एक हैंडल होता है और उसके सिरे पर एक या दो रोलिंग बॉल होती हैं, जिनका इस्तेमाल चेहरे और गर्दन पर धीरे-धीरे मसाज करने के लिए किया जाता है.

फेस रोलर्स के मुख्य फायदे:

ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर करता है: फेस रोलर से मसाज करने पर चेहरे पर ब्‍लड सर्कुलेशन का प्रवाह बढ़ता है, जिससे स्किन शाइनी और दमकती हुई दिख सकती है. यह स्किन में ऑक्सीजन और पोषक तत्वों के संचार में मदद करता है.

सूजन कम करना (डी-पफिंग): फेस रोलर, खासकर जब इसे फ्रिज में रखकर ठंडा इस्तेमाल किया जाता है, तो चेहरे की सूजन और पफीनेस (फूलापन) को कम करने में मदद करता है. यह आंखों के नीचे की सूजन के लिए भी फायदेमंद हो सकता है.

तनाव कम करना: चेहरे की मांसपेशियों पर हल्के दबाव से मालिश करने से तनाव कम होता है और आपको आराम महसूस हो सकता है. यह माथे और जबड़े के तनाव को दूर करने में भी सहायक है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रोडक्ट के अवशोषण में मदद: सीरम, फेशियल ऑयल या मॉइस्चराइजर लगाने के बाद फेस रोलर का उपयोग करने से इन प्रोडक्ट्स को स्किनमें बेहतर तरीके से अवशोषित होने में मदद मिल सकती है.


 

1. LAXIT Facial Massage Roller

 
 

2. Wellnex 3D Manual Roller Face Body Massager

 
 

3. Mildcares Ice Roller

 
 

4. Eseekers Jade Roller and Gua Sha Set

5. Chiway Head and Face roller

 
 

अगर आप इन्‍हें अपनी वैनिटी में शामिल करना चाहते हैं तो Flipkart आपके लिए मात्र 300 रुपए में टॉप क्‍वालिटी के रोलर्स लेकर आया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com