)
Peplum Tops एक ऐसा फैशनेबल आउटफिट माना जाता है, जो पिछले लंबे समय से ट्रेंड में बना हुआ है और महिलाओं के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है. इसकी खासियत इसकी कमर पर लगी घेरदार या फ्लेयर्ड फ्रिल होती है, जो इसे एक स्पेशल और स्टाइलिश लुक देती है. पेपलम टॉप्स ऑफिस लुक, कैजुअल आउटिंग या पार्टी वियर के तौर पर भी पहने जा सकते हैं. इन्हें आप स्किनी जींस, पेंसिल स्कर्ट या पलाजो के साथ स्टाइल कर सकती हैं. सही एक्सेसरीज और फुटवियर के साथ पेपलम टॉप्स का लुक और भी शानदार बन जाता है. Myntra PayDay Sale मात्र सिर्फ 799 रुपए में स्टाइलिश और ट्रेंडी Peplum Tops खरीदने का मौका दे रहा है.
अभी तक ट्राई नहीं की Cropped Denim Jacket, तो ये है पैसे बचाने और स्टाइल पाने का मौका
Butter Yellow Dresses गर्मियों में रखती हैं कूल-कूल, स्टाइल में रखती हैं अव्वल, करके देखें ट्राई
हर आउटफिट पर जचंते हैं ये Black and White Shoes, मिल रहा है 50% डिस्काउंट, न छोड़ें इन्हें
Peplum Tops को कैसे करें स्टाइल करें
Peplum Tops को हमेशा स्लिम-फिट बॉटम्स के साथ पहनना चाहिए ताकि टॉप की फ्लेयर्ड डिजाइन को उभार मिल सके और आपका लुक बैलेंस नजर आ सके.
जींस के साथ: स्किनी जींस या स्लिम-फिट जींस के साथ Peplum Tops का कॉम्बिनेशन बहुत पॉपुलर है. ये काफी स्टाइलिश लगता है और पूरे दिन आराम से पहने जा सकते हैं.
लेगिंग्स के साथ: कम्फर्टेबल और एलिगेंट लुक के लिए लेगिंग्स के साथ Peplum Tops पहन सकते हैं.
पेंसिल स्कर्ट के साथ: ऑफिस या सेमी-फॉर्मल इवेंट्स के लिए पेंसिल स्कर्ट के साथ Peplum Tops पहनना एक शानदार विकल्प है. यह आपको प्रोफेशनल और स्टाइलिश लुक देता है.
फॉर्मल ट्राउजर के साथ: स्लिम-फिट या स्ट्रेट-लेग ट्राउजर के साथ भी Peplum Tops बहुत अच्छा लगता है, खासकर अगर आप इसे ऑफिस वियर के तौर पर पहन रही हों तो, ये काफी अट्रेक्टिव लगते हैं.
जूते और एक्सेसरीज: इसे हील्स, वेजेज, या फ्लैट्स (मौके के अनुसार) के साथ पेयर किया जा सकता है. एक नेकलेस और छोटे ईयररिंग्स आपके लुक को कंप्लीट करेंगे.
अगर आप अपने वॉर्डरोब में कुछ नया और फैशनेबल शामिल करना चाहते हैं, तो Peplum Tops से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. ये ऐसे टॉप्स होते हैं, जो शादी से लेकर ऑफिस तक, हर जगह आपके स्टाइल को बनाए रखने का काम करते हैं. रे, तो Peplum Tops को ट्राई करना एक बेहतरीन विचार कहा जा सकता है. देर न करें, Myntra पर जाएं, Peplum Tops की शॉपिंग शुरू करें.