विज्ञापन

Krishna Shroff से लें वेकेशन स्टाइल इंस्पिरेशन, Satin Dresses में दिखें Glamorous वो भी बजट में

Satin Dresses At Low Price: अगर आप वेकेशन पर दिखना चाहती हैं एकदम फिल्मी और स्टाइलिश, तो Krishna Shroff की साटन ड्रेसेस से लें फैशन इंस्पिरेशन. यह फैब्रिक देता है एक रिच, ग्लॉसी लुक जो ट्रॉपिकल लोकेशन से लेकर पार्टी नाइट तक हर मौके के लिए परफेक्ट है. अब ये ट्रेंडी ड्रेसेस मिल रही हैं बेहद कम कीमत में! फ्लोई कट्स, स्ट्रैपी डिज़ाइन और रॉयल टच के साथ ये आउटफिट्स आपका लुक बना देंगे इंस्टा वर्थी.

Krishna Shroff से लें वेकेशन स्टाइल इंस्पिरेशन, Satin Dresses में दिखें Glamorous वो भी बजट में
आपके वेकेशन को शानदार बना देंगी ये स्टाइलिश साटन ड्रेसेस

Satin Dresses At Low Price: अगर आप वेकेशन पर जाने की तैयारी कर रही हैं और सोच रही हैं कि क्या पहनें जो स्टाइलिश भी हो और कंफर्टेबल भी, तो एक्ट्रेस Krishna Shroff की साटन ड्रेसेस से स्टाइल इंस्पिरेशन लेना एक शानदार आइडिया हो सकता है. उनकी फैशन चॉइसेज हमेशा ट्रेंड में रहती हैं और साटन फैब्रिक में उनका लुक तो खास तौर पर तारीफ के काबिल होता है. यह फैब्रिक न सिर्फ रिच दिखता है बल्कि गर्मियों और ट्रॉपिकल लोकेशन के लिए बिल्कुल परफेक्ट होता है.  

ये भी पढ़ें: इन शानदार Face Wash से चुटकियों में पिम्पल्स और दाग-धब्बों से पाएं छुटकारा, कीमत 300 रुपये से भी कम!

साटन ड्रेसेस में एक फ्लुइड ग्रेस होती है, जो किसी भी बॉडी टाइप को निखारती है और वेकेशन पर आपको देता है एक ग्लैमरस अपील. Krishna Shroff की तरह आप भी स्ट्रैपी ड्रेसेस, ऑफ-शोल्डर कट्स या स्लिट पैटर्न्स में अपनी स्टाइल को एक्सप्लोर कर सकती हैं. खास बात ये है कि अब ऐसे ट्रेंडी ड्रेसेस बजट में आसानी से मिल रही हैं, जो आपके स्टाइल को हाई-एंड लुक देंगी, बिना जेब पर भार डाले.

आपके वेकेशन को शानदार बना देंगी ये स्टाइलिश साटन ड्रेसेस

1. Aahwan की वीमेन सॉलिड काउल नेक बैकलेस साटन मिनी ड्रेस दिखने में काफी अट्रैक्टिव है और आपको 76% ऑफ के बाद 473 रुपये में मिल जाएगी. 


2. PURVAJA की ये वीमेन काउल नेक सिल्क ब्लेंड ड्रेस कई कलर ऑप्शन में आपको मिल जाएगी. ये मिडी ड्रेस शॉर्ट स्लीव्स के साथ आती है और इसमें फ्लेयर भी है. 

3. FabAlley की ये हॉट पिंक साटन शिफ्ट ड्रेस बेल्ट के साथ आती है, ये ड्रेस आपके लुक को और भी खूबसूरत बना देगी. ये पार्टीज और आउटिंग के लिए एक शानदार ऑप्शन है. 

4. Label Aarna की ये सॉफ्ट साटन काफ्तान ड्रेस डिजिटल प्रिंट और हिडन एडजस्टेबल बेल्ट के साथ आती है. ये फ़्री साइज़ मैक्सी ड्रेस ड्रेस है, जिसे आप बीच पर वियर कर सकते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5. NEUDIS की ये सॉलिड साटन ओवरलैप ए-लाइन ड्रेस घुटने तक की लेंथ में आती है. ये वी-नेक ड्रेस स्लीवेल्स है. 77% डिस्काउंट के बाद इसे आप सिर्फ 500 रुपये में खरीद सकते हैं.  


ये डील्स भी देखें

इन साटन ड्रेसेस को आप ब्रंच डेट, बीच डे, या रिज़ॉर्ट पार्टी में पहन सकती हैं और हर बार अलग अंदाज़ में अपना लुक कैरी कर सकती हैं. अगर आपको एक्सेसरीज़ पसंद हैं, तो हल्के नेकलेस या स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ इन ड्रेसेस को स्टाइल करना बेहद आसान है. तो इस वेकेशन अपनी लुकबुक में शामिल करें Krishna Shroff जैसी साटन ड्रेसेस और तैयार हो जाएं स्टाइलिश ट्रैवल मोमेंट्स के लिए. सस्ते में मिल रहे इन आउटफिट्स को आज ही ऑर्डर करें और वेकेशन पर हर नज़र का फोकस बनें. ये ड्रेसेस न सिर्फ आपको कॉन्फिडेंस देंगी बल्कि आपके सोशल मीडिया फीड को भी बनाएंगी एकदम इंस्टा-प्रूफ.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com