)
Women Wear At Less Than Half Price: फैशन लवर्स के लिए इस सीज़न की सबसे बड़ी खुशखबरी आ चुकी है! अगर आप लंबे समय से अपने वार्डरॉब को रिफ्रेश करने की सोच रही हैं, तो अब उससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा. इस धमाकेदार सेल में आपको शॉर्ट कुर्ती से लेकर ट्रेंडी टॉप्स, स्टाइलिश पलाज़ो, ग्रेसफुल साड़ियां और क्लासिक कुर्ता सेट्स तक, सब कुछ मिलेगा, वो भी आधी से भी कम कीमत पर! अब फुल लुक पाना महंगा नहीं, बल्कि स्मार्ट चॉइस बन गया है.
इस सेल की खूबी है इसकी वेरायटी, चाहे आप कॉलेज गोइंग गर्ल हों, ऑफिस लेडी या फिर किसी वेडिंग फंक्शन के लिए कुछ खास ढूंढ रही हों, यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. शॉर्ट कुर्तियां कैजुअल आउटिंग्स के लिए परफेक्ट हैं, वहीं टॉप्स को जींस या स्कर्ट के साथ मिक्स-एंड-मैच कर के मिल सकता है फ्यूजन लुक. पलाज़ो पैंट्स तो जैसे कम्फर्ट और एलीगेंस का आइडियल मेल हैं, इन्हें कुर्ती या क्रॉप टॉप दोनों के साथ स्टाइल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: खूबसूरत Accessories अब बजट में! Necklace से Earrings तक, सब कुछ खरीदें 500 रुपये से भी कम में!
ये भी पढ़ें: इन Classy Shoulder Bags के साथ हर लुक को बनाए और भी Glamorous और Stylish! कीमत 1000 रुपये से भी है कम
आधे से भी कम प्राइस पर खरीदें ये स्टाइलिश वीमेन आउटफिट
1. Anouk Rustic
Anouk Rustic की ये वूवन डिज़ाइन ज़री सिल्क ब्लेंड बनारसी साड़ी दिखने में बेहद खूबसूरत लग रही है. इसे आप किसी भी ख़ास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं. इसमें आपको ब्लू, ग्रीन, रेड और येलो कलर ऑप्शन मिल जाएंगे.
2. Anouk
वीमेन के लिए पिंक और व्हाइट फ्लोरल प्रिंटेड प्योर कॉटन कुर्ता पलाज़ो के साथ आती है. इसे आप ऑफिस या डेली के लिए कैरी कर सकती हैं. ये पहनने में काफी कम्फर्टेबल भी है.
3. LULU & SKY
वीमेन के लिए फ्लोरल प्रिंटेड फ्लेयर्ड पलाज़ो दिखने में जितना अट्रैक्टिव लग रहा है, उतना कम्फर्टेबल भी है. इस पलाज़ो को आप किसी टॉप या कुर्ती के साथ पेयर कर सकती हैं.
4. Anouk Rustic
वीमेन के लिए ये जियोमेट्रिक प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ती समर सीजन के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसे आप डेली वियर कर सकती हैं. साथ ही इसमें आपको कई तरह के कलर्स और साइज भी मिल जाएंगे.
5. Sangria
Sangria का ये एम्ब्रॉइडरेड ओवरसाइज़्ड शर्ट स्टाइल लॉन्गलाइन टॉप दिखने में काफी स्टाइलिश है. ये लॉन्ग स्लीव्स के साथ आता है. 69% ऑफ के बाद आप इसे मात्र 588 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये डील्स भी देखें
ये क्लासी पीसेस आपकी ग्रेस को नए लेवल पर ले जाते हैं, और अब जब इनपर भारी छूट मिल रही है, तो ये मौका बिल्कुल नहीं छोड़ना चाहिए. सेल में शामिल हर आइटम को बड़ी सोच और लेटेस्ट ट्रेंड्स को ध्यान में रखकर चुना गया है, ताकि आपका हर लुक बन जाए इंस्टा परफेक्ट! तो अब इंतज़ार किस बात का? सेल में डाइव कीजिए और अपनी पसंद की स्टाइलिश चीज़ों को सबसे पहले पाएं, इससे पहले कि आपके फेवरेट आइटम्स सोल्ड आउट हो जाएं! क्योंकि जब फैशन भी हो अफोर्डेबल और वाइब्स भी हों ऑन-पॉइंट, तब शॉपिंग बन जाती है सबसे बड़ी हैपीनेस.