विज्ञापन

The Roadster, Mast & Harbour, Aadvi Fashion की Jeans पर Myntra दे रहा है डिस्‍काउंट ही डिस्‍काउंट

Buy jeans online Myntra: Jeans दशकों से हमारे वार्डरोब का सबसे जरूरी आउटफिट रही है. ये कई स्‍टाइल, इवेंट और बॉडी टाइप के साथ आराम से फिट होती है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए Jeans खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो ये लेख आपके लिए ही है.

The Roadster, Mast & Harbour, Aadvi Fashion की Jeans पर Myntra दे रहा है डिस्‍काउंट ही डिस्‍काउंट
वार्डरोब का सबसे अहम हिस्‍सा होती हैं Jeans

Perfect jeans on Myntra: वेस्‍टर्न आउटफिट के सबसे इम्‍पॉर्टेंट आर्टिकल की अगर बात की जाए, तो वो होती है Jeans . वीकेंड पर कैज़ुअल लुक अपनाना से लेकर ऑफिस में शर्ट के साथ पेयरअप करने तक हर Jeans हर मौके पर स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक देने का काम करती है. फ्रेंड्स या रिलेटिव से मिलने-जुलने, मीटिंग में जाने या ग्रॉसरी लेने लोकल मार्केट जाने के दौरान, सही Jeans आपके लुक और कॉन्फिडेंस में बदलाव लाने का काम करती है.

लेकिन, अपने लिए परफेक्ट फिटिंग वाली Jeans तलाशना हमेशा आसान नहीं होता. कई लोग सही कट, स्टाइल और वॉश के सेलेक्‍शन में उलझकर अपने लिए लगत Jeans ले लेते हैं, नतीजा आपका लुक बिगड़ने लगता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं, कि बचत के साथ आप स्‍टाइलिश और लेटेस्‍ट Jeans को अपने वार्डरोब में शामिल करें, तो Jeans खरीदते समय कुछ खास बातों का ध्‍यान हमेशा रखे.

Myntra पर टॉप-रेटेड Body Wash पर Best Deals, स्किन को चुटकियों में बनाएं Soft, Glowing और Hydrated

वार्डरोब का सबसे अहम हिस्‍सा होती हैं Jeans

वार्डरोब का सबसे अहम हिस्‍सा होती हैं Jeans; Photo Credit: Pexels

1. Jeans Are Timeless and Versatile

Jeans हर वार्डरोब का अहम हिस्‍सा होती है Jeans, जो किसी भी मौके पर पहनी जा सकती है और आपके लुक को बदलने का दम भी रखती है. यह कैज़ुअल से लेकर फॉर्मल तक हर तरह के आउटफिट के साथ पेयरअप की जा सकती है. सही Jeans सेलेक्‍ट करना बेहद अहम माना जाता है, क्योंकि यह न सिर्फ आपके स्टाइल को निखारती है बल्कि काफी आराम भी देती है. बाजार में मौजूद ढेरों वैरायटी होने के चलते अपने लिए Jeans खरीदते समय सही फिट और स्टाइल पर खास ध्‍यान दें.
 

अब अपने Space को करें Transform, वो भी कम कीमत में! Myntra पर अभी देखें टॉप Closet Organizers

2. The Right Pair Enhances Comfort

Jeans  सेलेक्‍ट करते समय अपनी बॉडी टाइप पर ध्‍यान जरूर दें. हर तरह की Jeans हर तरह की बॉडी टाइप पर सूट नहीं करती. स्किनी फिट Jeans स्लिम बॉडी टाइप के लिए बेहतरीन मानी जाती है, जबकि स्ट्रेट फिट क्लासिक लुक देने का काम करती है. इसी तरह जिन लोगों के पैर लंबे होते हैं, बूटकट Jeans उनपर काफी फबती है, और रिलैक्स्ड फिट कैज़ुअल और कंर्फटेबल लगती है. सही फिट के साथ Jeans ज्‍यादा अट्रैक्टिव और कंर्फटेबल लगने लगती है.

वार्डरोब का सबसे अहम हिस्‍सा होती हैं Jeans

वार्डरोब का सबसे अहम हिस्‍सा होती हैं Jeans; Photo Credit: Pexels

3. Jeans Can Be Styled For Any Occasion

Jeans खरीदते समय इसके स्टाइल और वॉश पर खास ध्‍यान देना चाएिह. डार्क वॉश Jeans ऑफिस और फॉर्मल इवेंट के बेस्‍ट मानी जाती है, जबकि लाइट वॉश Jeans  कैज़ुअल आउटिंग के लिए बनी होती हैं. डिस्ट्रेस्ड या रिप्ड Jeans ट्रेंडी लुक देती है, जिससे इसे पहनने वाला व्‍यक्ति ज्‍यादा फैशनेबल नजर आने लगता है. सही वॉश और स्टाइल आपके Jeans को वर्सेटाइल बना सकते हैं.

4. The Perfect Fit Can Boost Confidence

Jeans का फैब्रिक उसकी क्‍वालिटी और आराम पर आधारित होता है. 100% कॉटन Jeans ड्यूरेबल होती है और ट्रेडिशनल लुक देती है, जबकि स्ट्रेच डेनिम अधिक कंर्फटेबल होता है, जिससे Jeans पहनने पर हिलने-डुलने में परेशानी नहीं होती है. सही फैब्रिक चुनने से Jeans लंबे समय तक खराब नहीं होता और ज्‍यादा कंफर्टेबल महसूस होती है.

वार्डरोब का सबसे अहम हिस्‍सा होती हैं Jeans

वार्डरोब का सबसे अहम हिस्‍सा होती हैं Jeans; Photo Credit: Pexels

5. Sustainability and Durability in Denim

वैसे तो हर आउटफिट खरीदते समय ब्रांड का ध्‍यान देना चाहिए. लेकिन Levi's, Wrangler, Roadster, और Jack & Jones जैसे फेमस ब्रांड्स अपनी क्‍वालिटी और स्टाइलिश Jeans के डिजाइन के लिए जाने जाते हैं. सही ब्रांड चुनते समय अपनी जरूरतों और बजट को ध्यान में रखना भी जरूरी होता है.

6. They're Always Available in a Variety of Styles

ट्रेंड और पर्सनल स्टाइल के बीच बैलेंस बनाए रखना हर भी जरूरी होता है. हर सीजन में अलग-अलग Jeans के ट्रेंड देखने को मिलते हैं, लेकिन हमेशा वही Jeans चुनें, जो आपकी पर्सनालिटी और स्टाइल को निखारें. स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखने के लिए अपनी पसंद और कम्फर्ट का सही तालमेल बनाए रखना जरूरी है.

वार्डरोब का सबसे अहम हिस्‍सा होती हैं Jeans

वार्डरोब का सबसे अहम हिस्‍सा होती हैं Jeans; Photo Credit: Pexels

7. They're Easy to Maintain and Care For

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Jeans खरीदते समय सही साइज़ और फिटिंग जरूर चैक कर लें. Jeans बहुत टाइट या बहुत लूज नहीं होनी चाहिए, बल्कि ऐसी होनी चाहिए कि पहनने में सहज लगे. बैठने, चलने और मूवमेंट करते समय Jeans कंर्फटेबल होनी चाहिए. सही फिटिंग वाली Jeans पूरे दिन कॉन्फिडेंड फील कराती है.

ये हैं बेस्‍ट Jeans, आज ही कर दें ऑर्डर

1. Roadster The Life Co. Women Flared High-Rise Stretchable Jeans
2. Chemistry Women Wide Leg Stretchable Jeans
3. Mast & Harbour Women Beige Tapered Fit Mid-Rise Stretchable Jeans
4. Aadvi Fashion Women Jean Baggy High-Rise Stretchable Jeans
5. Tokyo Talkies Women Mid-Rise Straight Fit Mildly Distressed Light Fade Jeans
6. PARIS HAMILTON Women Black Boyfriend Fit High-Rise Clean Look Stretchable Jeans
7. U.S. Polo Assn. Women Women Super Skinny Fit High-Rise Light Fade Stretchable Jeans
8. FASHIONFIBRE Women Straight Fit High-Rise Clean Look Light Fade Whiskers Cotton Jeans

Jeans हमारे वार्डरोब को वो आउटफिट है जो कभी पुराना नहीं होता. ऐसे में हम सब चाहते हैं कि हमारी Jeans क्‍वालिटी और एलिगेंट लगे. ऑफिस जाना हो या घर पर आराम करना हो, Jeans  हर तरह से आपकी जरूरत को पूरा करती है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com