विज्ञापन

बच्‍चों की ये हैं वो Dresses, जिन्‍हें खरीदे बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे आप, दाम भी है मात्र 468 रुपए के अंदर

बच्चों के लिए Dresses खरीदना वाकई एक चुनौती भरा काम है. खासकर जब आप चाहते हैं कि वो स्टाइलिश भी हों और स्किन-फ्रेंडली भी, साथ ही बजट में भी फिट बैठें. ऐसे में Myntra आपके लिए 500 रुपए कें अंदर कम्‍फर्टेबल ड्रेसेज लेकर आए हैं.

बच्‍चों की ये हैं वो Dresses, जिन्‍हें खरीदे बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे आप, दाम भी है मात्र 468 रुपए के अंदर

बच्‍चों के लिए ड्रेसेज लेना मतलब मार्केट की खाक छानना. कम दाम में बेहतर क्‍वालिटी के आउटफिट मिलना बेहद मुश्किल होता है. किड्स आउटफिट खरीदारी करते समय कई चुनौतियां सामने आती हैं. सबसे पहले, बच्चे बहुत तेज़ी से बढ़ते हैं, और इसलिए खरीदे गए कपड़े कुछ ही समय में छोटे पड़ जाते हैं. ऐसे में, महंगे कपड़े खरीदना अक्सर फिजूलखर्ची लगता है. दूसरा, सस्ते कपड़ों में अक्सर फैब्रिक की क्वालिटी, सिलाई और फिटिंग सही नहीं होती, जिससे बच्चे कम्‍फर्टेबल नहीं रहते या कपड़े जल्दी फट जाते हैं. 

वेडिंग सीजन शुरू होने से पहले ही ऑर्डर कर दें ये स्‍टाइलिश Blouse, देंगे आपको क्‍लासी लुक, ऑफिस-पार्टी सब जगह आएंगे काम

बच्चों की स्किन के लिए काफी सॉफ्ट, ब्रीदेबल फैब्रिक और सेफ डिज़ाइन बहुत जरूरी होते हैं, लेकिन कम दाम में अक्सर सिंथेटिक या खुरदुरे कपड़े मिल जाते हैं जो रैशेज या खुजली का कारण बन सकते हैं. ऐसे में बजट में किड्स आउटफिट खरीदना मुश्किल लगने लगता है. पर अब आपकी मदद के लिए Myntra आ चुका है. यहां से आप मात्र 500 रुपए में क्‍यूट, कम्फर्टेबल आउटफिट खरीद सकते हैं

पाना चाहते हैं हेल्‍दी और शाइनी स्किन, पर जेब पर भी नहीं डालना एक्‍स्‍ट्रा बोझ, तो ये किफायती स्किनकेयर रूटीन करके देखें ट्राई

ये हैं Top Kides outifit


1. YK, Girls Self Design Printed A-Line Dress

ये पिंक और व्‍हाइट सेल्‍फ डिजाइन प्रिंट ए-लाइन ड्रेस कॉटन फैब्रिक में आती है. नी लेंथ की ये ड्रेस आपकी नन्‍ही परी पर बेहद फबने वाली है. इसे और डे और नाइट दोनेां फंक्‍शन में अपनी गुड़िया को पहना सकते हैं.

2. Ministitch, Girls Floral One Shoulder Ruffled Net Fit & Flare Dress

फ्रॉक्‍स हमेशा से ही गर्ल्‍स की फेवरेट रही हैं. ये वन ऑफ शोल्‍डर ड्रेस भी इससे अछूती नहीं है. इसकी पफ स्‍लीव्‍स आपकी बिटिया पर बेहद सूट करेगी. फिट और फ्लेयर शेप वाली ये ड्रेस नाइट पार्टी के लिए परफेक्‍ट रहने वाली है.

3. BAESD, Net Fit & Flare Party Dress

यह बहुत बढ़िया फ्रॉक है. इसका स्‍टफ काफी कम्‍फर्टेबल है और बिल्कुल भी स्किन पर चुभता नहीं है.

4. YK, Girls Shoulder Straps Fit & Flare Dress With Bow Detailed

Fit and Flare शेप वाली ये क्‍यूट ड्रेस Polyester फैब्रिक से बनी है.  शोल्‍डर पर बना इसका बो आपकी क्‍यूटी को और क्‍यूट बना देगा.


5. Miss & Chief,  Embellished Print Puff Sleeve Ruffled Net A-Line Dress

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिंक और लाइट ब्राउन कलर की ये ए-लाइन ड्रेस आपको राउंड नेक और पफ स्लीव में मिलने वाली है. इसकी रफ़ल्ड डिटेल, नी लेंथ और फ्लेयर्ड हेम इसे खूबसूरती देने का काम करते हैं.


बच्‍चों के कपड़ों में बटन या ज़िपर की खराब क्वालिटी भी पेरेंट्स के लिए परेशानी का सबब बनती है. ऐसे में हर पैरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे स्टाइलिश और प्यारे दिखें, लेकिन किफायती रेंज में अच्छे डिज़ाइन और ट्रेंडी ऑप्‍शन अब Myntra की मदद से मुश्किल नहीं रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com