)
साड़ी का ट्रेंड बड़ी तेजी से बदल रहा है. एक समय था जब साड़ी को केवल ट्रेडिशनल इवेंट या स्पेशल फंक्शन पर पहनना पसंद किया जाता था. घर में दादी-नानी या मां को ही साड़ियां पहनते देखा जाता था, लेकिन अब यह धारणा पूरी तरह बदल चुकी है. अब यह स्टाइल स्टेटमेंट का प्रतीक बन गई है. डिजाइनर लगातार साड़ियों के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, जिससे ये न केवल एथनिक बल्कि मॉर्डन और ट्रेंडी भी दिखने लगी हैं. अब आपको रेडी-टू-वियर साड़ियां, बेल्टेड साड़ियां, प्री-ड्रेप्ड साड़ियां और फ्यूजन साड़ियां भी मिलती हैं, जिन्हें पहनना बेहद आसान हो गया है. बनारसी, कांजीवरम, सिल्क की साड़ी वेडिंग में पहनना सबसे ज्यादा पसंद किया जाता था, लेकिन आज हम आपको बताएंगे, कि किस तरह आप शादी के मौके पर Organza साड़ी को पहनकर पार्टी की जान बन सकती हैं.
शादी के मौके पर Organza साड़ी पहनना एक बेहद एलिगेंट और रॉयल ऑप्शन हो सकता है, लेकिन इसे सही तरीके से स्टाइल करना जरूरी है ताकि इसका लुक और भी निखरकर आए. Organza का कपड़ा काफी लाइट और थोड़ा फूला हुआ और ट्रांसपेरेंट होता है, इसलिए इसे पहनते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Organza साड़ी का लुक तभी सही आएगा, जब आप इसके कॉटन या साटन मिक्स लोअर पहनेंगे. दरअसल ये बॉडी को शेप देने और साड़ी को अच्छे से संभालने में मदद करते हैं.
Organza स्टफ काफी फूला हुआ होता है, ऐसे में जाहिर सी बात है कि इसका स्टफ भी फूला ही होगा. ऐसे में इसे पहनते समय इसकी प्लेट्स मोटी रखें. पतली और स्ट्रेटन की हुई प्लीट्स बनाएं ताकि आपका लुक स्लीक और ग्रेसफुल नजर आ सके.
पल्लू को सिंपल रखें – पल्लू को ज़्यादा प्लीट्स में न बांधें.सिंपल ओपन पल्लू या हल्के से पिन किया हुआ फ्लोइंग पल्लू ज्यादा खूबसूरत लगता है.
Organza साड़ी लाइट और ट्रांसपेरेंट होती है, इसलिए इसके साथ हैवी या स्टेटमेंट ब्लाउज़ पहनना बेहतर रहता है. ये आपको फंक्शन की वाइब देने का काम करता है. आप एम्ब्रॉयडरी, सीक्विन या कटवर्क वाला ब्लाउज़ बनवा सकते हैं.
अब बारी आती है आपके लुक को कंप्लीट करने की. इसके लिए जरूरी होता है एक्सेसरीज का. स्टेटमेंट इयररिंग्स, क्लच और हाई हील्स के साथ अपने लुक को फिनिशिंग टच दें, ये आपके लुक को पूरी तरह से बदल देगा.
ये हैं Top Organza Saree
Organza साड़ी को स्टाइल करना थोड़ा ट्रिकी हो सकता है, लेकिन अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका लुक पूरी तरह से न केवल बदल सकता है, बल्कि आप पार्टी में भीड़ में सबसे अलग भी नजर आ सकती हैं. तो अब इंतजार न करें, आज ही Organza साड़ी ऑर्डर करना शुरू कर दें.